छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिलाओं के लिए महतारी शक्ति ऋण योजना, अब हर महिला को डबल फायदा

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रविवार को महतारी शक्ति ऋण योजना लॉन्च की.

ETV Bharat Chhattisgarh
महतारी शक्ति ऋण योजना (MINISTER OP CHOUDHARY X POST)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

रायपुर:छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी शक्ति ऋण योजना लॉन्च की है. मंत्री ने रविवार को अपने निवास कार्यालय से इसकी लॉन्चिंग की. इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उपस्थित रहे.

महतारी शक्ति ऋण योजना क्या है:राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरोरा ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत, जिन महिलाओं का खाता ग्रामीण बैंक में है और जिनमें महतारी वंदन योजना की राशि जमा होती है, उन्हें स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाएगा. इसके लिए महिलाओं को कोई भी औपचारिकता भी पूरी नहीं करनी पड़ेगी.

महतारी शक्ति ऋण योजना शुरू करने से महिलाओं को फायदा:वित्त मंत्री ओपी चौधरीन ने महतारी शक्ति ऋण योजना की शुरुआत करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कियह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

महिलाओं को मिलेगा 25 हजार रुपये तक का लोन: राज्य ग्रामीण बैंक की तरफ से शुरू की गई महतारी शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. यह योजना महिलाओं को न केवल वित्तीय मदद देगी बल्कि उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार और समाज के लिए एक मजबूत आधार देने में भी सहायक होगी.

''महतारी वंदन से बेहतर है NRLM की योजना'', एक जिले में 40 हजार महिलाएं बन चुकी हैं लखपति दीदी
छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड, वित्त विभाग ने राशि की मंजूर, बिलासपुर में नाइट लैंडिंग होगी संभव
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्वास्थ्य सुविधा! न एंबुलेंस ना स्ट्रेचर, मरीज को खाट से अस्पताल के अंदर लेकर पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details