रांची: महाशिवरात्रि के मौके पर पूरी राजधानी शिवमय हो गयी है. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे पुलिस अधिकारी भी भगवान शिव की आराधना में लगे हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी रांची पुलिस लाइन में भव्य तरीके से भगवान शिव की पूजा की गई. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपनी पत्नी के साथ महादेव और माता पार्वती की पूजा की.
एसएसपी ने पत्नी के साथ की पूजा
हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में भव्य तरीके से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हर साल की तरह इस बार भी रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी भगवान शिव की पूजा करने पुलिस लाइन पहुंचे. रांची पुलिस लाइन्स में भगवान शिव का एक भव्य मंदिर है, जहां हर साल महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. महाशिवरात्रि के दौरान जो भी व्यक्ति रांची के एसएसपी के पद पर होता है, उसका पूरा परिवार हर साल इस पूजा में शामिल होता है. इस साल भी रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपने परिवार के साथ शिव-शक्ति की पूजा की.
'शिव सभी का कल्याण करें'
महाशिवरात्रि के मौके पर रांची एसएसपी के साथ-साथ रांची पुलिस लाइन में मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मी भगवान शिव की आराधना में लीन रहे. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने भगवान शिव से पूरे राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की है. एसएसपी की ओर से पुलिस परिवार समेत सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी गईं.