हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार होगी इंटरनेशनल कल्चरल परेड, 6 देश लेंगे हिस्सा - MAHASHIVRATRI 2025

छोटी काशी मंडी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार इंटरनेशनल कल्चरल परेड करवाई जाएगी.

international cultural parade in shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 12:37 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 12:54 PM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी में 27 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ होगा. मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार इंटरनेशनल कल्चरल परेड भी देखने को मिलेगी. 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 6 देशों सहित उत्तरी भारत और हिमाचल के 20 सांस्कृतिक दल इस परेड में एक साथ भाग लेंगे और अपनी-अपनी समृद्ध संस्कृति की झलक पेश करेंगे. यह जानकारी डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने दी.

इस दिन होगी परेड

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, "कल्चरल परेड़ का आयोजन 28 मार्च को शाम 6 बजे किया जाएगा. यह परेड डीसी ऑफिस से शुरू होकर सेरी मंच होते हुए इंदिरा मार्किट परिसर का चक्कर काटकर वापिस डीसी ऑफिस में आकर संपन्न होगी. यह पूरा आयोजन डेढ़ घंटा चलेगा. मलेशिया, थाईलैंड, कजाकिस्तान, श्रीलंका और यूक्रेन सहित उत्तरी भारत और हिमाचल व मंडी जिले के 20 सांस्कृतिक दल इसमें भाग लेंगे. यह पहला मौका होगा जब मंडी में इंटरनेशनल कल्चरल परेड का आयोजन होगा." उन्होंने बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिले. उन्होंने बताया कि वे खुद इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं.

अपूर्व देवगन, डीसी मंडी (ETV Bharat)

ब्यास आरती का आयोजन

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि शिवरात्रि की संध्या यानी आज शाम को पंचवक्त्र मंदिर के पास भव्य ब्यास आरती का आयोजन भी किया जाएगा. यह आयोजन शाम साढ़े 6 बजे होगा. इस आयोजन को और भव्य बनाने के लिए काशी से उन पंडितों को बुलाया गया है, जो वहां पर गंगा आरती करते हैं. यह वे पंडित हैं, जो मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले हैं और वहां पर रहते हैं. ब्यास आरती के बाद दीप दान भी किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने लोगों से अपने साथ एक दीया लाने का आग्रह भी किया है. ब्यास आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है.

'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' का चयन

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इस बार 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' का चयन भी किया जाएगा. जिसके लिए प्रतिभागियों के नाम ऑडिशन के बाद तय कर लिए गए हैं. इस मौके पर उनके साथ एडीसी मंडी रोहित राठौर, एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर और एएसपी मंडी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है छोटी काशी मंडी की शिवरात्रि महोत्सव की कहानी?

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जब भोलेनाथ से टकराई थी ब्यास की लहरें, टस से मस नहीं हुआ था मंडी का 'केदारधाम'

ये भी पढ़ें: छोटी काशी पहुंचे बड़ा देव कमरूनाग, शिवरात्रि महोत्सव का हुआ आगाज, 216 देवी-देवताओं को दिया गया निमंत्रण

Last Updated : Feb 26, 2025, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details