मंडी: छोटी काशी मंडी में 27 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ होगा. मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार इंटरनेशनल कल्चरल परेड भी देखने को मिलेगी. 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 6 देशों सहित उत्तरी भारत और हिमाचल के 20 सांस्कृतिक दल इस परेड में एक साथ भाग लेंगे और अपनी-अपनी समृद्ध संस्कृति की झलक पेश करेंगे. यह जानकारी डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने दी.
इस दिन होगी परेड
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, "कल्चरल परेड़ का आयोजन 28 मार्च को शाम 6 बजे किया जाएगा. यह परेड डीसी ऑफिस से शुरू होकर सेरी मंच होते हुए इंदिरा मार्किट परिसर का चक्कर काटकर वापिस डीसी ऑफिस में आकर संपन्न होगी. यह पूरा आयोजन डेढ़ घंटा चलेगा. मलेशिया, थाईलैंड, कजाकिस्तान, श्रीलंका और यूक्रेन सहित उत्तरी भारत और हिमाचल व मंडी जिले के 20 सांस्कृतिक दल इसमें भाग लेंगे. यह पहला मौका होगा जब मंडी में इंटरनेशनल कल्चरल परेड का आयोजन होगा." उन्होंने बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिले. उन्होंने बताया कि वे खुद इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ब्यास आरती का आयोजन
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि शिवरात्रि की संध्या यानी आज शाम को पंचवक्त्र मंदिर के पास भव्य ब्यास आरती का आयोजन भी किया जाएगा. यह आयोजन शाम साढ़े 6 बजे होगा. इस आयोजन को और भव्य बनाने के लिए काशी से उन पंडितों को बुलाया गया है, जो वहां पर गंगा आरती करते हैं. यह वे पंडित हैं, जो मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले हैं और वहां पर रहते हैं. ब्यास आरती के बाद दीप दान भी किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने लोगों से अपने साथ एक दीया लाने का आग्रह भी किया है. ब्यास आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है.