ETV Bharat / state

ड्रग्स एडिक्टेड युवाओं ने दिया था पेट्रोल पंप लूट को अंजाम, ऊना पुलिस ने पंजाब से दबोचे दो आरोपी - UNA PETROL PUMP ROBBERY CASE

ऊना पेट्रोल पंप लूट मामले में पुलिस ने पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

una petrol pump robbery
ऊना पेट्रोल पंप लूटकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 7:06 PM IST

ऊना: हिमाचल के ऊना जिला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में जियो पेट्रोल पंप पर आधी रात को हुई लूट मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पंजाब से दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिला के गढ़शंकर निवासी मनप्रीत सिंह और नवांशहर के रहने वाले बलविंदर सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पंजाब पुलिस को भी कई मामलों में वांटेड है. इसके अलावा यह दोनों युवक ड्रग्स के भी एडिक्टेड बताए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां भी संभव है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंजाब पुलिस से संपर्क करते हुए इन दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया गया है. हालांकि, आरोपियों के पास से अभी तक किसी प्रकार की कोई नकदी बरामद नहीं की गई है.

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, "इन दोनों आरोपियों ने रात के वक्त करीब 3:15 बजे पेट्रोल पंप पर हथियारों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था और 60000 रुपये की नकदी लेकर फरार होने में कामयाब रहे थे. पुलिस ने प्राथमिक तौर पर इस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी की फुटेज को आधार बनाया. इसके बाद आरोपियों को लेकर पंजाब पुलिस के साथ सूचना साझा की गई और मामले की तफ्तीश को भी आगे बढ़ाया गया".

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस से मिली सूचना के आधार पर सामने आया कि यह दोनों युवक पंजाब के होशियारपुर जिला के निवासी है. इनकी पहचान मनप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह के रूप में पहचाने गए हैं. जिनकी पंजाब में भी कुछ आपराधिक वारदातों में संलिप्तता रही है. इन दोनों युवकों के ड्रग्स एडिक्ट होने की बात भी सामने आई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने से 3 घंटे पहले मौके पर एक स्विफ्ट कार भी सीसीटीवी फुटेज में ट्रैक की गई. संभवत: इस कार में रेकी करने के लिए पहले ही आरोपी मौजूद रहे. जबकि ठीक 3 घंटे के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले की विस्तृत जांच करके यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग इस तरह की वारदात में शामिल है. इस मामले में आने वाले समय में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं.

ये भी पढ़ें: मनाली पुलिस ने हेरोइन के साथ 2 युवकों को पकड़ा, दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले

ऊना: हिमाचल के ऊना जिला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में जियो पेट्रोल पंप पर आधी रात को हुई लूट मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पंजाब से दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिला के गढ़शंकर निवासी मनप्रीत सिंह और नवांशहर के रहने वाले बलविंदर सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पंजाब पुलिस को भी कई मामलों में वांटेड है. इसके अलावा यह दोनों युवक ड्रग्स के भी एडिक्टेड बताए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां भी संभव है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंजाब पुलिस से संपर्क करते हुए इन दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया गया है. हालांकि, आरोपियों के पास से अभी तक किसी प्रकार की कोई नकदी बरामद नहीं की गई है.

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, "इन दोनों आरोपियों ने रात के वक्त करीब 3:15 बजे पेट्रोल पंप पर हथियारों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था और 60000 रुपये की नकदी लेकर फरार होने में कामयाब रहे थे. पुलिस ने प्राथमिक तौर पर इस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी की फुटेज को आधार बनाया. इसके बाद आरोपियों को लेकर पंजाब पुलिस के साथ सूचना साझा की गई और मामले की तफ्तीश को भी आगे बढ़ाया गया".

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस से मिली सूचना के आधार पर सामने आया कि यह दोनों युवक पंजाब के होशियारपुर जिला के निवासी है. इनकी पहचान मनप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह के रूप में पहचाने गए हैं. जिनकी पंजाब में भी कुछ आपराधिक वारदातों में संलिप्तता रही है. इन दोनों युवकों के ड्रग्स एडिक्ट होने की बात भी सामने आई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने से 3 घंटे पहले मौके पर एक स्विफ्ट कार भी सीसीटीवी फुटेज में ट्रैक की गई. संभवत: इस कार में रेकी करने के लिए पहले ही आरोपी मौजूद रहे. जबकि ठीक 3 घंटे के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले की विस्तृत जांच करके यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग इस तरह की वारदात में शामिल है. इस मामले में आने वाले समय में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं.

ये भी पढ़ें: मनाली पुलिस ने हेरोइन के साथ 2 युवकों को पकड़ा, दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.