कुल्लू:भगवान शिव को जहां सृष्टि का संहारक कहा जाता है तो वहीं, इन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है, क्योंकि यह भक्त की भक्ति को देखकर मात्र कुछ क्षणों में ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों को अभय वरदान देते हैं. ऐसे में भगवान शिव का प्रिय त्योहार महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को देश भर में मनाया जा रहा है और देश भर के शिवालयों में भक्त भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्त अगर कुछ विशेष उपाय को करें तो उसे भक्त को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और भक्त के घर में कभी भी दुख और दरिद्रता निवास नहीं करती है.
दूध से बनी चीजों का करें दान: आचार्य विजय कुमार का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन भक्त गाय को रोटी और चारा अवश्य दें. भक्त को यह कार्य रोज करना चाहिए, लेकिन अगर महाशिवरात्रि के दिन भक्त इस कार्य को करता है तो इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा भगवान शिव को दूध व दूध से बनी चीज भी काफी प्रिय है. ऐसे में भक्त गरीब वर्ग के लोगों व साधु संतों को दूध और दूध से बनी चीज दान करें. इसके अलावा शिवलिंग पर भी दूध और दूध से बने पकवान अर्पित करें. इससे भी उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा.