Maha Shivaratri 2024: मार्च महीने में 8 तारीख को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त तरह-तरह से पूजा अर्चना करते हैं. ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
शिव को अर्पित करें बेलपत्र
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं शिवजी का पूजन करें और भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र न चढ़ाएं तो शिवजी को प्रसन्नता नहीं होती है. अगर शिवजी की पूजा करते हैं तो उन्हें बेलपत्र जरुर चढ़ाएं और बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान भी रखें कि उसमें तीन दल जरूर होने चाहिए मतलब तीन पत्तियों वाला ही बेलपत्र चढ़ाएं. तीन दल वाले बेलपत्र में ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश निवास करते हैं, इसलिए शिवजी को तीन दल वाले बेलपत्र ही समर्पित किए जाते हैं. इस तरह से तीन दल के जो बेलपत्र चढ़ाते हैं तो उन्हें बहुत ही पुण्य फल मिलता है.
बेलपत्र चढ़ाने के विशेष लाभ
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र चढ़ाने के विशेष लाभ होते हैं. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पर 3, 11, 21, 51 बेलपत्र अर्पित करते हैं तो काशी में 1 वर्ष तक निवास करने या फिर माघ के महीने में गंगाजी में जाकर कल्पवास करने बराबर का ही पुण्य लाभ मिलता है. ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन अगर 11, 21 या 51 बेलपत्र अगर चढ़ा देते हैं तो हजारों कन्याओं का विवाह करने का जो पुण्य लाभ मिलता है उतना ही पुण्य लाभ मिलता है.
तीनों काल के नष्ट होते हैं पाप
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि बेलपत्र में तीन दल होते हैं. सुबह का समय, दोपहर का समय और रात्रि के समय भगवान का वास होता है, तो महाशिवरात्रि के दिन जो बेलपत्र चढ़ा देते हैं तो तीनों काल में जो पाप होते हैं, सुबह, दोपहर, शाम को अगर कोई पाप होता है, तो वो पाप नष्ट हो जाता है और पुण्य लाभ मिलता है.