महासमुंद :महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से कब्जा रहा है. इस बार कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है.वहीं बीजेपी से रूपकुमारी चौधरी मैदान में हैं. 17 लाख से ज्यादा मतदाता दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग के लिए तैयार हैं. मतदान के लिए मतदानकर्मी भी पहुंच चुके हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
महासमुंद चुनाव के लिए मतदानकर्मी भी उत्साहित: लोकसभा सीट में चुनाव के लिए मतदान दल पहुंच चुके हैं. मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण तीन जिलों में किया गया. इसके बाद मतदान दल चुनाव सामग्री का मिलान कर रुट चार्ट के मुताबिक वाहन में सवार होकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए.
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का ब्यौरा :आप को बता दे कि महासमुंद लोकसभा मे तीन जिले महासमुंद , गरियाबंद , धमतरी आते हैं. इन तीन जिलों के आठ विधानसभा महासमुंद , खल्लारी , बसना , सरायपाली , राजिम , बिन्द्रानवागढ़ , धमतरी , कुरुद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. महासमुंद लोकसभा के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया है,जबकि बीजेपी की ओर से रुपकुमारी चौधरी मैदान में है.