महासमुन्द : गुरुवार को महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सुबह 10 बजे कार्यालय के कई शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कार्यालय में उपस्थिति, कार्यप्रणाली और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान ऑफिस टाइम पर 86 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिससे नाराज कलेक्टर ने उन अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं.
दफ्तर पर नदारद अफसर, कलेक्टर नाराज : महासमुंद कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई. उन्होंने सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजीयक पर आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अपर कलेक्टर को हर सप्ताह सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने को भी कहा है.
महासमुंद कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)
शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पहुंचें और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें. सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी : विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर, महासमुंद
उपस्थिति और कार्यक्षमता की समीक्षा : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आगे कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से उपस्थिति और कार्यक्षमता की समीक्षा करें.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कलेक्टर न्यायालय, एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजीयक का अवलोकन किया. कलेक्टर ने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन और जनसेवा के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू और डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा मौजूद थे.