महासमुंद : जिले में वाहन चालकों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है. टोल टैक्स फ्री करने की मांग अब जोर पकड़ रही है. बीते दिनों कांग्रेस विधायकों के समर्थन के बाद अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी आंदोलन को समर्थन देने सराईपाली टोल गेट पहुंचे और आंदोलनकारियों को समर्थन दिया.
क्यों आंदोलन कर रहे लोग ? : महासमुंद में नेशनल हईवे NH-53 पर दो टोल गेट हैं. इस वजह से दोनों टोल गेट में जिले वासियों को टोल टैक्स देना पड़ता है. लेकिन ओडिशा के बरगढ़ के टोल गेट में जिलेवासियों का टोल टैक्स फ्री है. वहीं दुर्ग जिले के अंजोरा स्थित टोल गेट में भी दुर्ग जिले की CG 07 नंबर वाली गाड़ियों का टोल फ्री है. इसी को आधार बनाकर महासमुंद के लोगों ने टोल टैक्स फ्री करने की मांग की है.
लोगों को देना पड़ रहा भारी टोल टैक्स : सराईपाली के छुईपाली टोल गेट में 4 व्हीलर गाड़ियों को बार आने-जाने पर 130 रुपए टोल गेट देना पड़ता है. वहीं झलप स्थित ढाक टोल प्लाजा में आने-जाने पर CG 06 की 4 व्हीलर गाड़ियों को 170 रूपया टोल टैक्स देना होता है. इस तरह जिले वासियों को एक बार आने जाने पर कुल 300 रुपया टोल टैक्स देना पड़ा है. यदि CG 06 की गाड़ियों का टोल टैक्स माफ होता है तो दोनों टोल गेट में 4 व्हीलर वाहन चालकों को 300 रुपए की बचत होगी.
उग्र आंदोलन करने की चेतावनी : एक आंदोलनकारी संजय चौधरी 15 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब भूख हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.