भरतपुर:महारानी किशोरी व्यायामशाला समिति एवं जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 29वें अखिल भारतीय महारानी किशोरी केसरी दंगल के रविवार को फाइनल मुकाबले हुए. कांटे के मुकाबलों में हरियाणा की कीर्ति ने भारत केसरी, तो जयपुर की सुमन शर्मा ने राजस्थान केसरी का खिताब जीता. भरतपुर की बबली ने बृज केसरी और साक्षी ने जिला केसरी के खिताब पर कब्जा जमाया.
महारानी किशोरी केसरी दंगल में ये बने हरियाणा और राजस्थान केसरी (ETV Bharat Bharatpur) दंगल के संयोजक यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि भारत केसरी का फाइनल मुकाबला हरियाणा की कीर्ति और जयपुर की सुमन शर्मा के बीच हुआ. रोमांचकारी मुकाबले में कीर्ति शर्मा ने सुमन को हराकर भारत केसरी खिताब जीत लिया. इसी तरह राजस्थान केसरी के फाइनल मुकाबले में जयपुर की सुमन शर्मा ने उदयपुर की सोनियां ओड को हराकर राजस्थान केसरी के खिताब पर कब्जा जमाया. जिला केसरी के फाइनल में भरतपुर धौरमुई की साक्षी ने जिरौली की अर्चना को व बृज केसरी के फाइनल में परमदरा (डीग) की बबली कौशिक ने मीठठोली (मथुरा) की महक चौधरी को पराजित कर खिताब जीते.
पढ़ें:उत्तर भारत का एकमात्र महिला कुश्ती दंगल शुरू, 85 महिला पहलवान दिखा रहीं दमखम...पहली बार बृज केसरी खिताब भी मिलेगा
दंगल में वजन वर्गों के फाइनल मुकाबलों में 40 किलोग्राम वर्ग में आगरा की गौरी ने मथुरा की नन्दनी को, 43 किलोग्राम वर्ग में भरतपुर की योगिता ने भरतपुर की ही दीया को, 46 किलोग्राम वर्ग में परमदरा की लक्ष्मी ने मिठठौली की खुशी चौधरी व 50 किलोग्राम वर्ग में रोहतक की नैना ने चरखी दादरी की मुस्कान को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.
पढ़ें:आशीष छत्रसाल ने जीता जसवंत केसरी का खिताब, कुशपाल फुलवारा बने जिला केसरी
दंगल में निर्णायक की भूमिका नीलम चौधरी, प्रिया फौजदार, टिंकू खान सिनसिनी, जगवीर सिंह, सुरेन्द्र सोलंकी व पृथ्वी सिनसिनवार ने की. दंगल के फाइनल मुकाबलों के बाद समारोह में सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी एवं राजीव हरीसिंह चौधरी ने पुरस्कार वितरित किए. समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के पूर्व महापौर शिवसिंह भौंट ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल प्रभारी अभिषेक पंवार, डॉ गजेन्द्र सिंह चाहर, रेन्जर मानसिंह, पार्षद श्याम सुन्दर गौड़, प्रेमसिंह फौजदार, लालसिंह मदेरणा मौजूद रहे.