कुशीनगर: पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर उत्तर प्रदेश सहित बिहार के सैकड़ों बेरोजगार युवकों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस गिरोह से युवकों के 225 पासपोर्ट, 3 लाख कैश, मोबाइल, लैपटाप, कूटरचित दस्तावेज, मुहर, स्कार्पियो और हीरो स्पेलन्डर बाइक बरामद किया है.
दरअसल बिहार का रहने वाला यह गिरोह पहले पटना में ऑफिस खोलकर सैकड़ों युवकों को ठग चुका है. पटना में पोल खुलता देख यह वहां से भागकर सीमावर्ती कुशीनगर में जिलामुख्यालय के समीप जय अम्बे इंटरप्राइजेज के नाम से ऑफिस खोलकर विदेश जाने के इच्छुक युवकों को अपने जाल में फांसने लगा. इस गिरोह कारनामे का पता कुशीनगर पुलिस को तब चला, जब कुछ युवकों को मुंबई एयरपोर्ट से फर्जी वीजा की बात बताकर उन्हें लौटा दिया. मुंबई से लौटे युवकों ने इस रविंद्र नगर थाने पर की. जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से जब जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. इसके बाद बाद पुलिस ने गिरोह सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए, उनके कब्जे से विदेश भेजने में प्रयुक्त सभी समाग्रियों को बरामद कर लिया.