उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हिरासत में लिया, बोले- मोहन भागवत कोई भगवान नहीं - MORADABAD NEWS

हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने गाजियाबाद से आ रहे थे

मुरादाबाद में यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हिरासत में लिया.
मुरादाबाद में यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हिरासत में लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 7:25 PM IST

मुरादाबाद:हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने गाजियाबाद से आ रहे स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती को मुरादाबाद शहर में घुसने से पहले पाकबड़ा पुलिस ने रोक लिया. करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर यति के तेवर तल्ख रहे. कहा कि मोहन भागवत भगवान नहीं हैं. जहां हमारे मंदिर हैं, वहां खोजे जाने चाहिए. इसके साथ ही डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने महाकुम्भ में किसी भी मुस्लिम के प्रवेश पर रोक लगाने की हिमायत की. कहा कि क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कुम्भ में स्नान करना बहुत गलत है.

मुरादाबाद में यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हिरासत में लिया. (Video Credit; ETV Bharat)

गाजियाबाद से मुरादाबाद पहुंचे स्वामी यति नरसिंहानंद मुरादाबाद के हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रयांशु जोशी से मिलने आ रहे थे. पकबाड़ा पुलिस ने करीब दिन में करीब एक बजे उनको हिरासत मे लिया और उसके डेढ़ घंटे बाद छोड़ दिया. फिर वह वापस गाजियाबाद चले गए. गाजियाबाद जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की. मोहन भागवत के बयान पर यति नरसिंहानंद ने कहा कि उन्होंने जो बोला है, वह उनसे ही पूछें. सनातन धर्म के धर्म गुरु और सनातनी मानते हैं कि जहां पर हमारे मंदिर हैं, वो खोजे जाना चाहिए. आप सऊदी अरब जाकर काबा के नीचे खोदकर देख लो, वहां भी मंदिर है. जहां भी हमारे मंदिर हैं, वो खोजकर निकालने चाहिए. मोहन भागवत भगवान थोड़ी हैं.

वहीं संभल जाने के सवाल पर कहा कि पुलिस ने मुझे रोक मेरा प्रोग्राम फ्लॉप कर दिया है. हम भी कुंभ में धर्म संसद करने जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया. साथ ही कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर रोक के सवाल पर कहा कि यह निर्णय अखाड़ा परिषद का है. मैं जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर हूं इसलिए मुझे अखाड़ा परिषद की बात का पालन करना है. कुंभ हिन्दुओं का पवित्र स्थल है. वक्फ पर कहा कि इसे खत्म होना चाहिए. इसे मानने वाले पाकिस्तान चले जाएं. साथ ही पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के कुंभ में स्नान को गलत बताया.

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में 44 साल बाद खुले गौरी शंकर मंदिर की रंगाई-पोताई शुरू, 1980 के दंगों के बाद बंद पड़ा था - MORADABAD NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details