उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया हवन पूजन, हर-हर महादेव और जय श्री राम का किया उद्घोष, PM MODI से करेंगी मुलाकात - Mahamandaleshwar Himangi Sakhi

वाराणसी में सोमवार को महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी ने पीएम मोदी (Mahamandaleshwar Himangi Sakhi) की विजय के लिए हवन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस हवन का प्रसाद लेकर प्रधानमंत्री से मिलेंगे और उन्हें विजय तिलक करेंगे.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 1:45 PM IST

वाराणसी में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया हवन पूजन
वाराणसी में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया हवन पूजन (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

वाराणसी में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया हवन पूजन (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

वाराणसी :धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी ने पीएम मोदी की विजय के लिए हवन पूजन किया. साथ ही देवताओं को प्रसन्न किया गया ताकि प्रधानमंत्री के विजय में कोई भी रुकावट ना आए. साथ ही इस बार 400 पार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत सरकार बनाएं. हिमांगी सखी ने कहा कि इस हवन का प्रसाद लेकर प्रधानमंत्री से मिलेंगे और उन्हें विजय तिलक करेंगे.


पीएम नरेंद्र मोदी का कर रही हैं प्रचार :बता दें कि यह वही महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी जिन्होंने कुछ दिन पहले पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से वार्ता करने के बाद उन्होंने अपना मन बदल दिया. अब वाराणसी में घूमकर पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार कर रही हैं. पूरे विधि विधान से वैदिक मित्रों के बीच हवन में आहुति डाली गई और पूजन किया गया. सभी ने हर-हर महादेव और जय श्री राम का उद्घोष भी किया.

प्रधानमंत्री से करेंगी मुलाकात :महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी ने बताया कि आज हम लोगों ने काशी के प्रसिद्ध घाट पर बैठकर देवताओं को प्रसन्न किया ताकि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें और इस बार सरकार 400 पार सीटों को लाकर एक मजबूत सरकार बनाएं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री की विजय होने के बाद यह प्रसाद प्रधानमंत्री को दिया जाएगा और विजय तिलक किया जाएगा. जल्द ही इस प्रसाद को लेकर पीएम के पास जाऊंगी और प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: जल्द होगी भाजपा घोषणा-पत्र समिति की दूसरी बैठक, किसानों के लिए बड़े वादों पर लग सकती है मुहर - BJP Manifesto 2024

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज मैदान में - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details