वाराणसी: महाकुंभ 2025 को लेकर के सरकार पूरी तैयारी कर रही है, जिसके तहत रेलवे ने भी खास इंतजाम किए हैं. इस खास इंतजाम में रेलवे के जरिए जहां रेलवे कोच पर कुंभ स्पेशल 'आओ कुंभ चलो' का पोस्टर व स्कैनर लगा रहा है, तो वहीं रेलवे स्टेशन पर भी स्पेशल पोस्टर और क्यूआर कोड से यात्रियों का स्वागत किया जा रहा है. यह पोस्टर कुंभ की सारी जानकारी दे रहे हैं. वहीं स्कैनर कुंभ की A टू Z जानकारी दे रहे हैं.
महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे को भी इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रंग में रंगा जा रहा है, जिसके तहत कुंभ में चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों को एक खास अंदाज में तैयार किया गया है. ट्रेनों में कोच को कुंभ के रंग बिरंगे आयोजनों की तस्वीरों से रंगा गया है, साथ ही एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है, जो कुंभ के सभी बिंदुओं की जानकारी देगा. इस क्यूआर को जो भी स्कैन करेगा, वह कुंभ से जुड़ी हुई सभी बातों को जान सकेगा.
ये भी पढ़ेंःआखिर जीवन में एक ही बार ही क्यों पड़ सकता है महाकुंभ? जानिए- कुंभ, अर्धकुंभ से यह कितना अलग
इसके साथ ही इस पर लिखा स्लोगन "आओ महाकुंभ चले" भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. यही नहीं कोच के बाद रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को कुंभ की तमाम जानकारी के साथ उनकी सुविधाओं की बातों को भी बताया जा रहा है, जिसकी एक झलक बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी नजर आ रही है.
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन महाकुंभ के लिए सुविधाओं से लैस हो रहा है. इन सुविधाओं में अब आधुनिकता का संगम भी दिख रहा है. कुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु इस स्टेशन पर आएंगे. इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे. ऐसे में स्टेशन पर लगे खंभे उन्हें बनारस की जानकारी उपलब्ध कराएंगे. स्टेशन प्लेटफार्म पर स्थित सभी खंबों को आकर्षक पोस्टरों से सजाया गया है. हर पिलर कुंभ के विशेषता को परिभाषित कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःएक क्लिक में जानिए- कैसे पहुंचें प्रयागराज फिर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से संगम तट तक