मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले 3 लोगों की मौत, हादसों में 9 लोग घायल - MAHAKUMBH DEVOTEES CAR ACCIDENT

सागर से महाकुंभ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 3 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. वहीं, शिवपुरी में महाकुंभ से लौट रहे 9 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.

MAHAKUMBH DEVOTEES CAR ACCIDENT
महाकुंभ जा रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2025, 5:49 PM IST

सागर/शिवपुरी: मध्य प्रदेश में मंगलवार को 2 अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए. पहली घटना में महाकुंभ जा रहे 3 यात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना सागर जिले के राहतगढ़ में मसुरआई के पास हुई. जिसमें तीर्थ यात्रियों की कार 2 ट्रालों के बीच फंस कर टकरा गई. कार में सवार 3 अन्य भी गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, दूसरी घटना में महाकुंभ से वापस लौट रहे 9 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें से 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

कार को काटकर लोगों को निकाला

जानकारी के अनुसार धार जिले के धामनोद और धर्मपुरी इलाके से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जा रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में कुल 6 यात्री सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. हादसे में घायल हुए सनी जायसवाल ने बताया कि "हम लोगों को समझ ही नहीं आया की क्या हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ देर तक हम लोग बेहोश रहे. हम लोग कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार को कटर से काटकर हमें बाहर निकाला."

महाकुंभ से लौट रहे 9 लोग सड़क दुर्घटना में घायल (ETV Bharat)

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया रेफर

राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि "6 लोग एक कार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. इस दौरान मसुरआई के पास अल सबुह उनकी कार 2 ट्रालों के बीच आ गई और बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. कार में सवार देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है." बता दें कि घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया गया है.

शिवपुरी में महिला, बच्चे समेत 9 घायल

देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी झांसी लिंक रोड पर स्थित कोटा गांव के पास मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें महाकुंभ से वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना में महिला बच्चे सहित कुल 9 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सड़क पर उड़ती धूल के कारण ड्राइवर को आगे चल रही डंपर दिखाई नहीं दी और भीषण सड़क हादसा हो गया.

2 लोगों की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि वे लोग महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या में दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घर पहुंचने से महज 17 किमी दूर कार दुर्घटना का शिकार हो गई. सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही अभिषेक परिहार की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है. वहीं, मीना परिहार की हालात भी गंभीर बनी हुई है.

देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने कहा "आज (मंगलवार) सुबह एक कार का एक्सीडेंट हुआ है. जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details