सागर/शिवपुरी: मध्य प्रदेश में मंगलवार को 2 अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए. पहली घटना में महाकुंभ जा रहे 3 यात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना सागर जिले के राहतगढ़ में मसुरआई के पास हुई. जिसमें तीर्थ यात्रियों की कार 2 ट्रालों के बीच फंस कर टकरा गई. कार में सवार 3 अन्य भी गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, दूसरी घटना में महाकुंभ से वापस लौट रहे 9 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें से 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
कार को काटकर लोगों को निकाला
जानकारी के अनुसार धार जिले के धामनोद और धर्मपुरी इलाके से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जा रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में कुल 6 यात्री सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. हादसे में घायल हुए सनी जायसवाल ने बताया कि "हम लोगों को समझ ही नहीं आया की क्या हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ देर तक हम लोग बेहोश रहे. हम लोग कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार को कटर से काटकर हमें बाहर निकाला."
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया रेफर
राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि "6 लोग एक कार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. इस दौरान मसुरआई के पास अल सबुह उनकी कार 2 ट्रालों के बीच आ गई और बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. कार में सवार देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है." बता दें कि घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया गया है.