छपरा:महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान 26 फरवरी को है. इसको लेकर रेल प्रशासन ने काफी तैयारी की हुई है और महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. इस महाकुंभ में पुण्य डुबकी लगाने के लिए देश के प्रत्येक कोने-कोने और शहर शहर से करोड़ों की संख्या में लोग संगम पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.
छपरा जंक्शन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम:रेलवे द्वारा लगभग 25000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके बावजूद भी लगातार कुंभ मेला जाने वालों की भीड़ देखने को मिला रही है. रेल प्रशासन के अधिकारी जीआरपी आरपीएफ के स्टाफ और कर्मी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
देखें वीडियो (ETV Bharat) बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं:छपरा जंक्शन पर बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी फुल प्रूफ व्यवस्था की गई है और सभी एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान तैनात हैं. इसी के साथ रेलवे के कमर्शियल विभाग के कर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. उन्हीं लोगों को स्टेशन में एंट्री दी जा रही है जिनका रिजर्वेशन है या जिन्होंने पहले से टिकट खरीदा है.
ठसाठस भरी हैं प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें: स्टेशन पर सब की टिकटों की जांच की जा रही है. कुंभ मेला ट्रेन रविवार शाम में 7:15 पर छपरा जंक्शन पहुंची और लगभग आधे घंटे के स्टॉपेज के बाद रेल प्रशासन के द्वारा पुनः इसे झूंसी के लिए खोल दिया गया. इस दौरान आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और अन्य रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी जवान जीआरपी के अधिकारी और जवान तथा रेलवे के अधिकारी और कर्मी भी लगातार भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करते दिखाई पड़े.
छपरा जंक्शन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम (ETV Bharat) प्रयागराज जाने वाली दर्जनों ट्रेन निरस्त: वहीं रेल प्रशासन के द्वारा छपरा होकर प्रयागराज जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है या उनका मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है, ताकि प्रयागराज में भीड़ को काबू किया जा सके.छपरा जंक्शन के पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अस्सिटेंट कमांडेंट मुकेश पवार ने कहा कि भीड़ को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस अलर्ट है.
बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं (ETV Bharat) "स्टेशन एरिया के अंदर केवल टिकटार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. बिना टिकट वालों को स्टेशन से बाहर निकाला जा रहा है. प्रशासन की ओर से काफी गाड़ियां चलायी जा रही हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. समय-समय पर अधिकारी दौरा भी कर रहे हैं."- मुकेश पवार, आरपीएफ अस्सिटेंट, कमांडेंट पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल, छपरा जंक्शन
ये भी पढ़ें