बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में महागठबंधन की बैठक, VIP कैंडिडेट प्रेमनाथ चंचल को जिताने के लिए बनाई खास रणनीति - Lok Sabha Elections 2024

Gopalganj Lok Sabha Seat: गोपालगंज में महागठबंधन की जीत तय करने के लिए सभी नेता मैदान में उतर गए हैं. इसे लेकर एक बैठक की गई जिसमें कई बिंदुओ पर की चर्चा हुई है. उन्होंने अपने प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने को लेकर खान रणनीति तैयार की है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 12:37 PM IST

गोपालगंज में महागठबंधन दल के नेताओं की बैठक

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महागठबंधन के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कई अहम बिंदुओ पर चर्चा की गई साथ ही एक स्वर में महागठबंधन के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान की जीत को लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ को मजबूत करने और भारी संख्या में जीत दिलाने को लेकर संकल्प लिया गया. साथ ही नेताओं ने कहा कि वो मजबूत हैं और अपने प्रत्याशी को जीत दिलाकर सदन तक भेजेंगे.

महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने में जुटे कार्यकर्ता: दरअसल महागठबंधन नेता बैठक के दौरान अपने विभिन्न मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस दौरान नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी. आरजेडी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि"गोपालगंज में महागठबंधन के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल हैं और यहां जो भी लोग हैं वह पूर्ण मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.सदन में जितकर जाने के बाद प्रेमनाथ चंचल गोपालगंज की जो भी समस्याएं हैं, उसे उठाने का काम करेंगे."

गोपालगंज में महागठबंधन दल के नेताओं की बैठक

वर्तमान सांसद पर लगाया आरोप: महागठबंधन प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान ने कहा कि गोपालगंज के सर्वांगीण विकास के लिए वो तत्पर रहेंगे, साथ ही रोजगार, शिक्षा और यूनिवर्सिटी उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं बैकुंठपुर के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव ने बताया कि गोपालगंज के वर्तमान सांसद ने जनता से जो वादा किया है था वह वादा को पूरा नहीं किया. चाहे शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की हो, रोजगार की हो या फिर किसानों की समस्या हो, किसी भी समस्याओं का उन्होंने समाधान नहीं किया है और अपने वादे पर खड़े नही उतरे हैं.

"एक युवा होने के नाते दोनों शीर्ष युवा नेताओं ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है. मैं उसे बखूबी निभाऊंगा मैं गोपालगंज की जनता के कम से कदम मिलाकर चलूंगा." -प्रेमनाथ चंचल, महागठबंधन के प्रत्याशी

"जेडीयू पूरी तरह से फेल हो गई है, कहीं जेडीयू का नामोनिशान नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से उन्हें नदारत कर दिया गया. साथ ही उनको पोस्टर से भी हटा दिया गया है. इसे स्पष्ट होता है कि जेडीयू का कोई मतलब नहीं रह गया."-प्रेम शंकर यादव, विधायक आरजेडी

यह भी पढ़ेंः

गोपालगंज में JDU ने मौजूदा सांसद पर जताया भरोसा, महागठबंधन कैंडिडेट पर सस्पेंस बरकरार, जानिए समीकरण - gopalganj lok sabha seat

जदयू के दो मंत्रियों के लिए बैटल ग्राउंड बना समस्तीपुर, एक बेटी के लिए तो दूसरे बेटे के लिए ठोकेंगे ताल! - Samastipur Lok sabha

ABOUT THE AUTHOR

...view details