गोड्डाःमहगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कथित कैश डिमांड कॉल को लेकर बयान दिया है. जिसमें विधायक ने कहा कि ये चुनाव का मौसम है. ऐसे में उनकी छवि को धूमिल करने का हर प्रयास विपक्षियों द्वारा किया जाएगा. दीपिका पांडेय सिंह ने महगामा में होली मिलन समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैसे वीडियो पेन ड्राइव से कहां, किसके पास गया ये पूरा जांच का विषय है.
उन्होंने कहा कि मामले में भाजपा को जिस एजेंसी के पास जाना था वह गई है. जब उनसे इस मसले पर जवाब मांगा जाएगा दिया जाएगा. इस दौरान महगामा विधायक ने कहा कि भाजपा उस हद तक जाएगी, जहां उसे जाना है. इस चुनाव में उसकी चरम सीमा देखना बाकी है. साथ ही इस दौरान विधायक ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ होली मानने की अपील की. साथ ही कहा कि साजिश नहीं हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाए.
क्या बातें हैं वायरल ऑडियो में
गौरतलब हो कि एक ऑडियो को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. जिसमें एक महिला की आवाज है. ऑडियो में किसी मसले को शार्ट आउट करने के लिए पैसे की मांग की जा रही है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उक्त आवाज महगामा विधायक का है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं ठीक चुनाव से पहले इस तरह का ऑडियो वायरल होने के बाद लोग अपने-अपने तरीके से इसे देख रहे हैं और जितनी मुंह उतनी बातें निकल कर सामने आ रही हैं. इतना तो जरूर है ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई.