चंडीगढ़: आज महाशिवरात्रि है. आज विधिवत भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. आज के दिन व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. खास तौर पर कुंवारी लड़कियों को इस दिन व्रत रखना चाहिए. कहते हैं कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने से कुंवारी लड़कियों को मनभावन पति मिलता है. शास्त्रों के अनुसार आज ही के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए कुंवारी लड़कियां आज के दिन अच्छे वर की कामना से व्रत रखती हैं.
शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़:आज महाशिवरात्रि के मौके पर हरियाणा के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रदेश में बारिश के बावजूद लोग मंदिरों में पूजा के लिए पहुंचे हैं. लोग दूध, दही, गंगाजल और फल लिए शिवजी का अभिषेक कर रहे हैं. शिव मंदिरों में भी शिवरात्रि पर भगवान शिवजी की पूजा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. शिवरात्रि की पूजा को लेकर पहले से ही मंदिरों को सजा दिया गया है.
महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त: कुरुक्षेत्र के पुजारी पंडित राकेश ने बताया, "महाशिवरात्रि आज यानी कि 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे से शुरू हो रहा है. इसका समापन 27 फरवरी को 8:54 बजे सुबह होगा. आज शिवजी का पहला जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त सुबह 6:48 से शुरू होकर 9:41 तक रहेगा. नितिशा शुभ मुहूर्त रात के 12:09 से शुरू होकर 12:59 तक रहेगा. दिन में पूजा का पहला मुहूर्त 8:15 से शुरू होकर 10:00 तक और 10:00 से 12:00 तक रहेगा. इसके अलावा 12:00 से 2:00 तक और 2:00 से 4:00 तक दो-दो घंटे का अलग-अलग समय में पूजा का शुभ मुहूर्त है."