ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा पर किरण चौधरी का तंज, बोलीं- वो तो हमेशा से ही भाजपा के हैं, भाजपा का ही काम करते हैं - KIRAN CHAUDHARY STATEMENT

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है.

KIRAN CHAUDHARY STATEMENT
किरण चौधरी का बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 4:21 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 4:39 PM IST

भिवानी: भिवानी पहुंचीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा को भाजपा में आने की जरूरत नहीं, वो भाजपा के साथ ही है, वो हमारा ही काम कर रहे हैं. जब तक ये बाप-बेटे हैं, कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे.

सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी : दरअसल, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बुधवार को भिवानी में अपनी कोठी पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कोठी पर आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर समाधान के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी अजरबैजान यात्रा के बारे में जानकारी दी.

कांग्रेस की करतूतों से ही कांग्रेस का ये हाल : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. अब कांग्रेस खत्म होने के आसार हो गए हैं. ये सब कांग्रेस की करतूतों से ही हो रहा है. उन्होंने निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा की जीत का दावा भी किया. इसके बाद हरियाणा कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है. ऐसे में हर नेता जनहित के कामों के लिए जगह तलाशता है.

किरण चौधरी का बयान (ETV Bharat)

अब केवल कांग्रेस 2 राज्यों में बची है : उन्होंने हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता पूरी तरह से समझौता किए हुए हैं. ऐसे नेता पार्टी को आगे क्यों बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तेलंगाना और कर्नाटक में बची है. वहां भी अगली बार हार जाएगी.

बाप-बेटे कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे : पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जिक्र पर किरण चौधरी हंसने लगती है. उन्होंने कहा कि जब तक ये बापू-बेटा (भूपेन्द्र और दीपेन्द्र) बैठे हैं, कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे. इनको देख दुसरे लोग बेक मार जाते हैं. ये कांग्रेस को खत्म करने की सबसे अच्छी रणनीति है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बडौली और पूर्व मंत्री जेपी दलाल द्वारा हुड्डा को भाजपा में आने का निमंत्रण देने पर किरण चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा तो शुरू से हमारे साथ हैं. हमारा ही काम करते हैं. इसके लिए किरण ने हुड्डा का आभार भी जताया.

इसे भी पढ़ें : भिवानी में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग, सांसद किरण चौधरी के पत्र पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया सकारात्मक जवाब

इसे भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज, बोलीं- 'हुड्डा अब स्टार तो रहे नहीं, जहां जाएंगे उल्टा ही करेंगे'

भिवानी: भिवानी पहुंचीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा को भाजपा में आने की जरूरत नहीं, वो भाजपा के साथ ही है, वो हमारा ही काम कर रहे हैं. जब तक ये बाप-बेटे हैं, कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे.

सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी : दरअसल, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बुधवार को भिवानी में अपनी कोठी पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कोठी पर आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर समाधान के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी अजरबैजान यात्रा के बारे में जानकारी दी.

कांग्रेस की करतूतों से ही कांग्रेस का ये हाल : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. अब कांग्रेस खत्म होने के आसार हो गए हैं. ये सब कांग्रेस की करतूतों से ही हो रहा है. उन्होंने निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा की जीत का दावा भी किया. इसके बाद हरियाणा कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है. ऐसे में हर नेता जनहित के कामों के लिए जगह तलाशता है.

किरण चौधरी का बयान (ETV Bharat)

अब केवल कांग्रेस 2 राज्यों में बची है : उन्होंने हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता पूरी तरह से समझौता किए हुए हैं. ऐसे नेता पार्टी को आगे क्यों बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तेलंगाना और कर्नाटक में बची है. वहां भी अगली बार हार जाएगी.

बाप-बेटे कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे : पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जिक्र पर किरण चौधरी हंसने लगती है. उन्होंने कहा कि जब तक ये बापू-बेटा (भूपेन्द्र और दीपेन्द्र) बैठे हैं, कांग्रेस को उभरने नहीं देंगे. इनको देख दुसरे लोग बेक मार जाते हैं. ये कांग्रेस को खत्म करने की सबसे अच्छी रणनीति है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बडौली और पूर्व मंत्री जेपी दलाल द्वारा हुड्डा को भाजपा में आने का निमंत्रण देने पर किरण चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा तो शुरू से हमारे साथ हैं. हमारा ही काम करते हैं. इसके लिए किरण ने हुड्डा का आभार भी जताया.

इसे भी पढ़ें : भिवानी में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग, सांसद किरण चौधरी के पत्र पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया सकारात्मक जवाब

इसे भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज, बोलीं- 'हुड्डा अब स्टार तो रहे नहीं, जहां जाएंगे उल्टा ही करेंगे'

Last Updated : Feb 26, 2025, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.