नूंह: हरियाणा के नूंह जिला स्थित सिंगार गांव के श्रृंगेश्वर मंदिर में भव्य शिवरात्री पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्री हनुमान जी, श्री नंदी जी और शिखर कलश स्थापित किया गया. इस दौरान आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खेल मंत्री गौरव गौतम शामिल हुए. दोनों मंत्रियों ने मंदिर में पूर्जा-अर्चना कर समाज में सुख-शांति की कामना की. दोनों ही मंत्रियों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक भी किया.
मंदिर विकास के लिए 22 लाख की आर्थिक मदद: दोनों मंत्रियों ने मंदिर विकास के लिए 11-11 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की. मंत्री विपुल गोयल ने मौके पर कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार में धन की कमी आड़े नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि मेवात मित्र मंडल ने श्रृंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए उनको साधुवाद देता हूं, उनकी सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि मेवात को विकसित करने के लिए नया इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा. मेवात के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. रोजगार की कमी की वजह से जो पलायन हो रहा है, वह बंद हो. मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि धर्मादा बोर्ड की ओर से जो मांगें रखी गई हैं, इसको लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी. सरकार इसको लेकर गंभीर है. इन सभी मांगों पर काम होने से इलाके का विकास होगा. उद्योग और टूरिज्म को लेकर भी मांग की गई है.
मेवात बनेगा विकसित जिला: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यहां के लोगों को भरोसा देना चाहता हूं कि 2014 से केंद्र-राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेवात जिले को एक पिछड़ा जिले के रूप में चुना और उसको डेवलप करने का काम किया जा रहा है. मेवात की कनेक्टिविटी हो या, मेवात के विकास की बात हो. बीते 60 सालों में जो काम नहीं हुआ, वह काम हुआ है. सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सीरियस है. आने वाले दिनों में मेवात की गिनती विकसित जिलों में होगी.
10 साल में जिले में विकास हुआ है:
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मेवात में पिछले 10 सालों में आप इतिहास उठाकर देखें, जब से भाजपा की और मोदी जी की सरकार आई है. कितना डेवलपमेंट यहां पर हुआ है. कितने रोजगार के काम, कनेक्टिविटी के काम, रेलवे लाइन के काम बीजेपी की सरकार ने किए हैं.
कांग्रेस ने मेवात को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया: खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी सिर्फ वोट बैंक के रूप में मेवात को इस्तेमाल करती रही, लेकिन भारतीय जनता पार्टी मोदी जी का जो मंत्र है. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास. उसी पर काम किया जा रहा है. गौरव गौतम ने कहा कि श्रृंगेश्वर मंदिर हिंदू धर्म में पैदा हुए सभी के लिए गर्व की बात है. हम आज यहां पर पूजा पाठ करने के लिए आए हैं और यहां के भवन का जीर्णोद्धार हो. पर्यटन से जुड़े. देशभर के लोगों का यहां आवागमन बढ़े. इस पर काम किया जाएगा, जिससे मेवात के लोगों का स्वाभाविक और आर्थिक रूप से लाभ हो. गौरव गौतम ने कहा कि मेवात के जो लोग खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहते हैं. उसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.