उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ मेले में होगा इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल; पक्षियों की तस्वीरें खींच जीत सकेंगे 21 लाख रुपये का इनाम - MAHA KUMBH MELA 2025

16 फरवरी से होगी प्रतियोगिता, पक्षियों के फोटो खींचने, स्लोगन लिखने और पेंटिंग बनाने पर मिलेगा पुरस्कार.

महाकुंभ मेले में 16 फरवरी से होगा इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल.
महाकुंभ मेले में 16 फरवरी से होगा इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 10:06 AM IST

प्रयागराज :महाकुंभ मेले में इस बार 200 प्रजातियों का महाकुंभ होने जा रहा है. इन पक्षियों की सर्वश्रेष्ठ फोटो खींचने, स्लोगन लिखने और पेंटिंग बनाने पर 21 लाख रुपए तक का इनाम मिलेगा. महाकुंभ में साइबेरिया, मंगोलिया, अफगानिस्तान समेत 10 से अधिक देशों से साइबेरियन पक्षी अठखेलियां कर रहे हैं. श्रद्धालु लुप्त हो चुके इंडियन स्कीमर, फ्लेमिंगो और साइबेरियन क्रेन पक्षियों का भी यहां दीदार कर रहे हैं. सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए इको टूरिज्म का विशेष प्लान तैयार किया गया है.

16 फरवरी से होगा इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल :श्रद्धालुओं में पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से 16 फरवरी से इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. 18 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संरक्षण वादी, वैज्ञानिक, पक्षी विज्ञानी, पारिस्थितिकी और पर्यावरण प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र के तकनीकी विशेषज्ञ के अलावा पक्षी प्रेमी और स्कूल-कॉलेज के शिक्षक व छात्र भाग लेंगे. प्रयागराज में वन विभाग के आईटी हेड आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए वाट्सएप के माध्यम से 9319277004 पर जुड़ सकते हैं. इस आयोजन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

प्रयागराज के जिला वन अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी. इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि पक्षियों और उनके प्राकृतिक आवास के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है. इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ये होगा प्रतियोगिताओं का स्वरूप :तकनीकी सत्र एवं पैनल चर्चा में विशेषज्ञों द्वारा पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण पर विचार-विमर्श किया जाएगा. फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पक्षियों की सुंदर तस्वीरें खींची जाएंगी. पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए बच्चे और कलाकार अपनी रचनात्मकता दिखाएंगे. नारा लेखन में संरक्षण और पर्यावरण से जुड़े जागरूकता संदेशों का संकलन होगा. वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पक्षी संरक्षण से जुड़े विषयों पर छात्रों की भागीदारी होगी..

बर्ड वॉक और नेचर वॉक में विशेषज्ञों के साथ पक्षियों को करीब से देखने और उनके बारे में जानने का अनुभव प्राप्त होगा. प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रदर्शनी और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी. प्रतिभागियों को 10 हजार से लेकर 5 लाख जबकि कुल मिलाकर 21 लाख रुपये जीतने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें :श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की नई विधायिका का चयन, 16 महंत और उप महंत अगले कुंभ तक निभाएंगे जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details