उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 32वां दिन; कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी, अभिनेता विक्की कौशल, विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले का आज 32वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 32वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 6:30 AM IST

Updated : Feb 13, 2025, 7:04 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ का आज 32वां दिन है. आज भी स्नान के लिए लोग घाटों पर पहुंच रहे हैं. 13 जनवरी से चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ में अब तक 48.29 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. बुधवार को माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा अभिनेता विक्की कौशल भी आज प्रयागराज में हैं. उन्होंने भी संगम में डुबकी लगा ली है. विवेक ओबेरॉय भी पहुंच चुके हैं. वहीं आज से आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रहीं हैं. जाम में फंसकर परीक्षा छूटने पर विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. वहीं संगम नगरी में 15 फरवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उनकी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.

LIVE FEED

7:01 PM, 13 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी

प्रयागराज:कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. सचिन ने अपने एक्स एकाउंट पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा-महाकुंभ में आज पतित पावनी सलिला के पावन जल का आचमन और संगम तट पर त्रिवेणी घाट पर स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

3:08 PM, 13 Feb 2025 (IST)

15-16 फरवरी को भी बंद रहेगा संगम रेलवे स्टेशन

प्रयागराज: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 15-16 फरवरी को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद रहेगा. डीएम रवींद्र कुमार ने इस बारे में उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है. कहा है कि यात्रियों की भारी भीड़ प्रयागराज में आ रही है. सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन के लिए इन दो दिनों में संगम स्टेशन से आवागमन बंद रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.

2:44 PM, 13 Feb 2025 (IST)

फिल्म अभिनेता विक्की कौशल ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज:महाकुंभ में माघ महीना की समाप्ति के बाद भी श्रद्धालुओं स्नानार्थियों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल ने पावन त्रिवेणी में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाई. त्रिवेणी में स्नान करने वाले मशहूर अभिनेता का यूपी सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया. स्नान करने के बाद अभिनेता विक्की कौशल ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की जमकर सराहना की. उन्होंने हिन्दू आस्था के सबसे बड़े उत्सव को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों की सरहना की. कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान कर तन और मन दोनों शुद्ध हो गया. कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म परम्पराओं का सबसे बड़ा प्रतीक है. जो दिखाता है कि सनातन धर्म कितना विशाल है. समुद्र मंथन के बाद अमृत गिरने वाली इस पावन धरा पर गंगा की गोद में स्नान करके उनकी आत्मशुद्धि हो गई.

विक्की कौशल संगम स्नान के लिए पहुंचे. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:20 PM, 13 Feb 2025 (IST)

अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी संगम में लगाएंगे डुबकी

अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं. वह संगम में डुबकी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की काफी बेहतरीन तैयारियां की गईं हैं. इसके लिए भारत सरकार और यूपी सरकार के अलावा हर अफसर को वह धन्यवाद जताना चाहते हैं. महाकुंभ आकर काफी गर्व महसूस हो रहा है.

2:10 PM, 13 Feb 2025 (IST)

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले- आज का दिन सौभाग्य का दिन है

संगम पर स्नान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम प्रयागराज की पावन धरा पर आए हैं. आज का जिन सौभाग्य का दिन है. 144 वर्षों के बाद ऐसा महाकुंभ आया है. हम सभी लोग स्नान करके पुण्य के भागीदार बने हैं. मेले में सभी इंतजाम चाक-चौबंद हैं. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं देते हैं.

2:02 PM, 13 Feb 2025 (IST)

भाजपा नेता नवनीत राणा बोलीं- युवा पीढ़ी को महाकुंभ में आता देखकर होती है खुशी

भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा कि महाकुंभ में काफी संख्या में युवा पीढ़ी पहुंच रही है. यह देखकर काफी खुशी मिलती है. हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमें 144 साल महाकुंभ में हिस्सा लेने का अवसर मिला.

11:45 AM, 13 Feb 2025 (IST)

अभिनेता विक्की कौशल बोले- मेले में आकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं

संगम में स्नान के लिए अभिनेता विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेले में आकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. काफी समय से इसके लिए इंतजार कर रहे थे. मेले का हिस्सा बनकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है.

11:41 AM, 13 Feb 2025 (IST)

संगम में डुबकी लगाने के लिए भक्तों में उत्साह

तड़के से ही संगम पर भक्त स्नान कर रहे हैं. दोपहर में भी यह सिलसिला जारी है. भक्त उत्साह के साथ घाटों पर पहुंच रहे हैं.

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने की मां गंगा की पूजा. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:39 AM, 13 Feb 2025 (IST)

संगम पर दिखा भक्ति और समर्पण का अद्भुत नजारा

संगम पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं में भक्ति और समर्पण का अद्भुत नजारा दिखा. भक्त विधि-विधान से पूजा पाठ करते नजर आए.

स्नान के बाद पूजा-पाठ. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:38 AM, 13 Feb 2025 (IST)

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने किया पूजा-पाठ

संगम पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ भी किया. मां गंगा की आरती भी उतारी.

महिलाओं ने की पूजा-अर्चना. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:37 AM, 13 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में आज भी उमड़ी भीड़

बुधवार को माघी पूर्णिमा पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ी थी. आज भी मेले में भीड़ है.

महाकुंभ मेले में गुरुवार को भी रही भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:34 AM, 13 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के चलते लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। डीएलएड के दूसरे सप्ताह में दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी थी, लेकिन भीड़ को देखते हुए यह परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी गई है। इसके लिए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

11:14 AM, 13 Feb 2025 (IST)

अभिनेता विद्युत जामवाल बोले- हम एक्टिंग करते हैं, लेकिन हैं तो सनातनी

फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने कहा- मेरी मां का सपना था कि वह महाकुम्भ में डुबकी लगाएं और मैं उन्हें लाया हूं. मैं पेशे से एक्टर हूं, बहुत से रोल करता हूं, लेकिन अंत में मैं एक सनातनी हूं. यहां बाहर से करोड़ों लोग आए हैं. सभी को यहां खाना मिल रहा है. शंखनाद से पूरा प्राणायाम हो जाता है. आजकल काफी लोग सांस की बीमारी से पीड़ित हैं. बॉलीवुड का सनातन से दूरी नहीं बना रहा है. हम एक्टिंग करते हैं, लेकिन हैं तो सनातनी. अखाड़े शारीरिक बल के लिए भी जाने जाते हैं. मेरी जिम्मेदारी थी कि इनसे आकर मिला जाए, इनसे बातें की जाए. युवा अपना कर्तव्य करें, मां की तरफ जिम्मेदारी होती है, देश की तरफ जिम्मेदारी होती है, धर्म की तरफ अपनी जिम्मेदारी होती है, युवाओं को जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसे पूरा करें. योगा भारत का ही हिस्सा है. युवा पश्चिमी सभ्यता की ओर रुख कर रहे हैं तो इसमें खराबी नहीं है, बस अपने आप को नहीं भूलना चाहिए. अभिनेता ने कहा कि वह शाकाहारी हैं.

मां के साथ महाकुंभ में पहुंचे विद्युत जामवाल. (Video Credit; ANI)

10:50 AM, 13 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ के सीएम संगम स्नान के लिए पहुंचे प्रयागराज

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंचे.

10:32 AM, 13 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस नेता सचिन पायलट संगम में लगाएंगे डुबकी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. वह संगम में डुबकी लगाएंगे

9:59 AM, 13 Feb 2025 (IST)

सीएम विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज के लिए रवाना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह आदि संगम में डुबकी लगाने के लिए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं.

9:07 AM, 13 Feb 2025 (IST)

उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले- छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए मेले में अच्छी व्यवस्था

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि महाकुंभ सनातन का महापर्व है. 144 साल बाद अद्भुत संयोग बना है. छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए भी प्रयागराज में अच्छी व्यवस्था है.

9:00 AM, 13 Feb 2025 (IST)

ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ का नजारा

त्रिवेणी संगम घाट पर आज भी काफी भीड़ है. श्रद्धालुओं का रेला लगातार संगम की ओर बढ़ रहा है. ड्रोन कैमरे ने भीड़ को कैद किया.

8:13 AM, 13 Feb 2025 (IST)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले- मां गंगे से करेंगे छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना

महाकुंभ आने से पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज हमारा मंत्रिमंडल समेत विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद, विधायक सभी महाकुंभ जा रहे हैं. वहां पुष्य की डुबकी लगाएंगे. छत्तीसगढ़ की ओर से महाकुंभ में कैंप भी लगाया गया है. प्रदेश से जाने वाले लोगों के लिए वहां रहने और खाने की मुफ्त सुविधा मिल रही है. योगी सरकार ने आमंत्रित किया था. हम उनका आभार जताने चाहेंगे. हम लोग मां गंगे से छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना करेंगे.

8:06 AM, 13 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह बोले- राज्य की समृद्धि के लिए जा रहे महाकुंभ

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी पक्ष और विपक्ष के विधायक महाकुंभ जा रहे हैं. हम हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है. वहां राज्य की सुख, शांति और समृद्धि के लिए वहां प्रार्थना करेंगे.

7:35 AM, 13 Feb 2025 (IST)

प्रयाग क्षेत्र से रेलवे ने चलाई 58 ट्रेनें, 2 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर

महाकुंभ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. 13 फरवरी की रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रयाग क्षेत्र से कुल 58 ट्रेनें चलाई गईं. इसमें 2.08 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. वहीं 12 फरवरी मंगलवार को 353 गाड़ियां चलाई गईं. इसमें 17.20 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया.

7:06 AM, 13 Feb 2025 (IST)

कल्पवासियों की होने लगी विदाई, संगम स्नान के लिए लगातार पहुंच रहे लोग

महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालु लगातार त्रिवेणी तट पर पहुंच रहे हैं. वहीं संगम की रेती पर एक माह से कल्पवास कर रहे कल्पवासी भी अब विदा होने लगे हैं. कल्पवासियों ने संगम के तट पर साधना की. वे गंगा की मिट्टी कीे अलावा प्रसाद के रूप में गंगाजल भी लेकर जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 13, 2025, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details