प्रयागराज: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे. उनके साथ परिवार के 11 सदस्य मौजूद हैं.
महाकुंभ 30वां दिन; मुकेश अंबानी परिवार के साथ मेला क्षेत्र पहुंचे, अब तक 45 करोड़ लगा चुके डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025
![महाकुंभ 30वां दिन; मुकेश अंबानी परिवार के साथ मेला क्षेत्र पहुंचे, अब तक 45 करोड़ लगा चुके डुबकी महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/1200-675-23516959-thumbnail-16x9-news12.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 11, 2025, 6:48 AM IST
|Updated : Feb 11, 2025, 5:06 PM IST
प्रयागराज :महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी तड़के से ही श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही वीकेंड पर शनिवार की सुबह से ही पूरा प्रयागराज जाम हो गया है. जाम से निपटने के लिए सीएम योगी ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों की तैनाती की है. इसी के साथ माघ पूर्णिमा पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया गया है. इसके तहत 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है.
LIVE FEED
महाकुंभ परिवार के साथ पहुंचे मुकेश अंबानी
महाकुंभ यात्रियों के लिये मंत्री ने कराई भोजन की व्यवस्था, वीवीआइपी कल्चर पर राहुल, अखिलेश को दी नसीहत
रायबरेली: यूपी के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को के लिए रायबरेली के बरगद चौराहे के पास खाने का कैंप कार्यालय खोला है. इस शिविर में जो भी लोग लखनऊ से प्रयागराज जाना चाह रहे हैं, यहां पर भोजन कर सकते हैं. राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी सरकार लगातार महाकुंभ को लेकर सजग है और रायबरेली जिला प्रशासन भी सजग है. जिले में बछरावां में आईडीटीआर जैसे बड़े सेंटर में दस हजार से ज्यादा लोगों के रुकने की भी व्यवस्था है और खाने की भी व्यवस्था है. जो लोग महाकुंभ पर सवाल उठा रहे हैं वे देख लें कि 45 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं, उनको दिक्कत नहीं है. दिक्कत उनको है जो भी वीवीआईपी की बात करते हैं. जो राहुल गांधी सवाल पूछते हैं वह अकेले आएं और अखिलेश यादव जी भी अकेले जाएं क्यों वीआईपी कल्चर अपनाते हैं.
ASP विशाल यादव की अपील, बोले- श्रद्धालु रास्ते में कहीं रुके नहीं, आगे बढ़ते रहें
प्रयागराज के ASP विशाल यादव ने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे लगातार चलते रहे. कहीं भी रुके न, रुकने से जाम लगने की संभावना बनी रहती है. काफी लोग आगे बढ़ रहे हैं. जो श्रद्धालु थक जा रहे हैं, वे पुलिस थानों में भी आराम कर रहे हैं.
प्रयागराज में उमड़ रही भीड़, ड्रोन से निगरानी कर रहे अफसर, अभिनेता आशुतोष राणा ने लगाई डुबकी, विद्युत जामवाल भी पहुंचे
माघी पूर्णिमा स्नान से पहले प्रयागराज में लगातार भीड़ बढ़ रही है. कमिश्नर-डीआईजी समेत कई अफसर सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के कई दिग्गज भी मेले में पहुंचे हैं. अभिनेता आशुतोष राणा भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं विद्युत जामवाल भी स्नान कर चुके हैं.
पुलिस आयुक्त तरूण गाबा बोले- यातायात व्यवस्था हमारे लिए चुनौती थी, अब कोई दिक्कत नहीं
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए काफी समय पहले प्लान बना लिया गया था. इनका क्रियान्वन किया गया. यातायात व्यवस्था हमारी लिए चुनौती थी, अब इसका समाधान कर लिया गया है. अब कोई दिक्कत नहीं है. हमारा प्रयास है कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएं. सभी रास्तों की निगरानी की जा रही है. जिस ओर श्रद्धालुओं को भेजा जाए, वे वहीं जाकर वाहनों को पार्क करें. गलत जगह पार्क करने पर क्रेन की मदद ली जा रही है. कार्रवाई की जा रही है.
मंगलवार को भी प्रयागराज जाम, शहर में रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन
शनिवार से लगातार महाकुंभ मेले में भीड़ चल रही है. मेले तक आने वाले सभी रास्तों पर लगातार जाम लगा हुआ है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर में ऐसे ही हालात हैं. लेटे हनुमान मंदिर पर भी काफी भीड़ है. शहर में वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आज संगम में लगाएंगे डुबकी, बोले- केजरीवाल अब पंजाब का CM बनना चाहते हैं
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आज महाकुंभ में स्नान करेंगे. वह प्रयागराज पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज संगम में डुबकी लगाएंगे. यहां आकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. शाम को वह एक कार्यक्रम भी भाग लेंगे. सांसद ने कहा कि यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है. इस दौरान सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. कहा कि केजरीवाल अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. अब तक उन्हें पंजाब की फिक्र नहीं थी.
महाकुंभ मेले में भीड़ का टूटा रिकॉर्ड, समापन के 15 दिन पहले ही 45 करोड़ लोग कर चुके स्नान
13 जनवरी से चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. पूरे महाकुंभ मेले के दौरान इतनी संख्या में लोगों के स्नान करने का अनुमान जताया गया था. अभी मेले में 15 दिन बाकी है. इससे पहले ही स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. कल माघ पूर्णिमा और इसके बाद शिवरात्रि पर भीड़ का नया रिकॉर्ड बन सकता है.
श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान
मिर्जापुर :श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में आग लग गई. लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. कार में 6 लोग सवार थे. विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात स्कार्पियो में अचानक आग लग गई. झारखंड के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी मंदिर जा रहे थे. विंध्याचल मंदिर पहुंचने से पहले अचानक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई. सभी श्रद्धालु झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले थे. स्कार्पियो सवार श्रद्धालु राकेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वे मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया. विंध्याचल थाना पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
महाकुंभ में आने और जाने के रास्ते अलग, भीड़ नियंत्रण के लिए बनाई गई व्यवस्था
महाकुंभ में आने-जाने के रास्ते अलग कर दिए गए हैं. भक्त जीटी जवाहर मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद काली रैंप से होकर संगम अपर मार्ग से निकलकर घाट तक पहुंचेंगे. वहीं स्नान के बाद जाने के लिए अक्षयवट मार्ग होकर इंटरलॉकिंग वापसी वाले रास्ते से निकलना होगा. इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए श्रद्धालु मेला क्षेत्र से बाहर जा सकेंगे.
ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ की भीड़ का नजारा
महाकुंभ में लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. तड़के से ही लोग घाटों पर स्नान के लिए जुट रहे हैं. ड्रोन कैमरे ने घाटों की जबरदस्त भीड़ को कैद किया.
संगम तट पर उमड़ रही भीड़, सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा
त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं. कल माघ पूर्णिमा का स्नान भी है. ऐसे में आज ही ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचने की जुगत में हैं. इससे भीड़ से फिर हालात न बिगड़े इसके लिए सीएम योगी ने अफसरों को अलर्ट कर दिया है. सोमवार की शाम को ही STF चीफ अमिताभ यश को विमान से प्रयागराज भेज दिया गया. इसके अलावा 50 से अधिक अफसरों की तैनाती कर दी गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंतजामों को लेकर की समीक्षा बैठक
महाकुंभ मेले में कल माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही प्रयागराज हाउसफुल चल रहा है. सभी प्रमुख रास्तों पर वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. कल मेले में और ज्यादा भीड़ आने का अनुमान है. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंतजामों की समीक्षा बैठक की.