ETV Bharat / state

कानपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग दंपति, रोते हुये बोले- 'छह माह से बेटी लापता, जिंदा है या नहीं' - KANPUR NEWS

बुजुर्ग दंपति ने मंगलवार को कलक्ट्रेट गेट के सामने गले में बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 6:49 PM IST

कानपुर : कई महीनों से बेटी की तलाश में भटक रहे बुजुर्ग दंपति मंगलवार को कलक्ट्रेट गेट के सामने गले में फोटो डालकर जोर-जोर से रोकर बेटी को ढूंढने की गुहार लगाते हुए नजर आए. वह रोते हुए कह रहे थे कि उनकी बेटी पिछले 6 महीने से लापता है. पुलिस उनकी नहीं सुन रही. एक बेटी ही उनका सहारा थी, पता अब वह किस हाल में है, वह जिंदा है या उसके साथ कुछ बुरा हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों को अपने साथ ले आई. पूरा मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.


बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनकी बेटी (26) साल की है. बीते 31 अगस्त 2024 को सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका, जिसके बाद उन्होंने बिल्हौर थाने में शिकायत दर्ज कराई. दंपति ने आरोप लगाया कि बेटी की शादी तय है उसे जबरदस्ती उठा लिया गया है.

उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मंदिर का सीसीटीवी देखा गया तब वह ई रिक्शा पर जाते हुए दिखी, मगर इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि उनकी बेटी आखिर कहां गई? इस मामले में बुजुर्ग दंपति ने पुलिस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं दिखाई है. इसके बाद अब यह जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है.

कई महीनों से बेटी का पता न चलने पर बुजुर्ग दंपत्ति मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां आश्वासन से संतुष्ट न होने पर वह डीएम ऑफिस के बाहर ही लेट गये. किसी तरह उन्हें वहां से उठाकर कलक्ट्रेट गेट पर लाया गया. इसके बाद वह वहां पर भी लेट गए और जोर-जोर से रोते और चिल्लाते हुए अपनी फरियाद अधिकारियों से की. रोते हुए वह लगातार कह रहे थे कि पता नहीं 6 महीने से लापता उनकी बेटी जिंदा है कि नहीं. उनका आरोप था कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है. अगर वह जिंदा है तो मेरे सामने लाया जाए.


पुलिस कमिश्नर कार्यालय में किया था आत्मदाह का प्रयास : परेशान दंपति ने इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अफसर ने दंपति को दबोच लिया था. जिस वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई थी.

इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि मामले की समीक्षा करते हुए लापता लड़की की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी जल्द से जल्द युवती को बरामद करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 8 साल की बच्ची की हत्या, 9 दिन पहले हो गई थी लापता, डीसीपी बोले-जल्द होगा खुलासा - LUCKNOW 8 YEAR OLD GIRL MURDERED

कानपुर : कई महीनों से बेटी की तलाश में भटक रहे बुजुर्ग दंपति मंगलवार को कलक्ट्रेट गेट के सामने गले में फोटो डालकर जोर-जोर से रोकर बेटी को ढूंढने की गुहार लगाते हुए नजर आए. वह रोते हुए कह रहे थे कि उनकी बेटी पिछले 6 महीने से लापता है. पुलिस उनकी नहीं सुन रही. एक बेटी ही उनका सहारा थी, पता अब वह किस हाल में है, वह जिंदा है या उसके साथ कुछ बुरा हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों को अपने साथ ले आई. पूरा मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.


बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनकी बेटी (26) साल की है. बीते 31 अगस्त 2024 को सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका, जिसके बाद उन्होंने बिल्हौर थाने में शिकायत दर्ज कराई. दंपति ने आरोप लगाया कि बेटी की शादी तय है उसे जबरदस्ती उठा लिया गया है.

उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मंदिर का सीसीटीवी देखा गया तब वह ई रिक्शा पर जाते हुए दिखी, मगर इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि उनकी बेटी आखिर कहां गई? इस मामले में बुजुर्ग दंपति ने पुलिस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं दिखाई है. इसके बाद अब यह जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है.

कई महीनों से बेटी का पता न चलने पर बुजुर्ग दंपत्ति मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां आश्वासन से संतुष्ट न होने पर वह डीएम ऑफिस के बाहर ही लेट गये. किसी तरह उन्हें वहां से उठाकर कलक्ट्रेट गेट पर लाया गया. इसके बाद वह वहां पर भी लेट गए और जोर-जोर से रोते और चिल्लाते हुए अपनी फरियाद अधिकारियों से की. रोते हुए वह लगातार कह रहे थे कि पता नहीं 6 महीने से लापता उनकी बेटी जिंदा है कि नहीं. उनका आरोप था कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है. अगर वह जिंदा है तो मेरे सामने लाया जाए.


पुलिस कमिश्नर कार्यालय में किया था आत्मदाह का प्रयास : परेशान दंपति ने इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अफसर ने दंपति को दबोच लिया था. जिस वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई थी.

इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि मामले की समीक्षा करते हुए लापता लड़की की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी जल्द से जल्द युवती को बरामद करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 8 साल की बच्ची की हत्या, 9 दिन पहले हो गई थी लापता, डीसीपी बोले-जल्द होगा खुलासा - LUCKNOW 8 YEAR OLD GIRL MURDERED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.