उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 12वां दिन; केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे लोग.
संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे लोग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 6:34 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 8:10 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी में 13 जनवरी से भव्य और दिव्य महाकुंभ चल रहा है. आज मेले का 12वां दिन है. आज भी तड़के से ही 12 किमी के एरिया में घाटों पर भक्तों और संतों की भीड़ उमड़ी. गंगा स्नान के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना भी की. महाकुंभ 2025 में अब तक10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं अब मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को अमृत स्नान के लिए भक्तों की काफी भीड़ जुटने का अनुमान है. इस दिन 10 करोड़ से अधिक लोगों के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है. इसे लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी महाकुंभ पहुंचीं.

LIVE FEED

7:56 PM, 24 Jan 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, कहा- भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल महाकुंभ में पहुंचें. इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के साथ संगम में स्नान किया. स्नान के बादविदेशी पक्षियों को दाना खिलाते हुए उन्होंने प्रकृति और मानवता के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को महाकुंभ के अरेल में आयोजित हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम श्रृंखला के क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ अनंतकाल से आस्था, आध्यात्म और समरसता का संगम रहा है. यह न केवल भारत का, बल्कि संपूर्ण विश्व का आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है. महाकुंभ 2025 से विश्वभर को समानता और समरसता का अमूल्य संदेश जा रहा है. महाकुंभ की अलौकिकता और इसकी दिव्यता ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया. संगम तट पर मंत्रोच्चार, वैदिक अनुष्ठान और भारतीय संस्कृति की भव्यता ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया. कार्यक्रम से पहले मंत्री ने त्रिवेणी संगम के पावन तट पर स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती द्वारा आयोजित मोरारी बापू की श्रीराम कथा में भाग लिया. राज्यमंत्री मेघवाल ने इस अवसर पर वैदिक अनुष्ठान में आहुति देकर भारतीय संस्कृति की जीवंतता का अनुभव किया.पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए मंत्रीगण वीआईपी घाट पहुंचे।

12:08 PM, 24 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में पहुंची ममता कुलकर्णी, आचार्य महामंडलेश्वर डा. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से की मुलाकात

प्रयागराज:महाकुंभ नामी-गिरामी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में पहुंचीं. यहां उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर डा. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात की. ममता महाकुंभ की व्यवस्था से प्रभावित दिखीं. यहां उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर से धर्म-आध्यात्म पर बात की. साथ ही उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया. इससे पूर्व अभिनेत्री ने गंगा स्नान किया.

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महाकुंभ पहुंचीं. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Jan 24, 2025, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details