उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ में पहुंचे लोगों को खूब भा रहा मिमिक्री आर्टिस्ट दिव्यांशु का सीएम योगी वाला अंदाज - MAHA KUMBH MELA 2025

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दिव्यांशु तिवारी सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन, भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई नेताओं के अंदाज की हूबहू नकल करते हैं.

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दिव्यांशु तिवारी.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दिव्यांशु तिवारी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 2:09 PM IST

प्रयागराज :महाकुंभ के पावन स्थल पर वायरल होने का ट्रेंड चल गया है. सोशल मीडिया पर अजब गजब बाबाओं के अलावा माला बेचने वाली महाकुंभ वायरल गर्ल चर्चा का विषय बन रही है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से चर्चित मिमिक्री आर्टिस्ट दिव्यांशु तिवारी अपने अंदाज से महाकुंभ में पहुंचे लोगों का मनोरंजर कर रहे हैं. पढ़िए ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की खबर...

देखें ; सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दिव्यांशु तिवारी से ईटीवी भारत की खास बातचीत. (Video Credit : ETV Bharat)

दिव्यांशु मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं. प्रयागराज में 4 साल से रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दिव्यांशु का यह अलग अंदाज उन्हें और मिमिक्री आर्टिस्ट से बिल्कुल जुदा करता है, क्योंकि कम ही मिमिक्री आर्टिस्ट हैं जो राजनेताओं की मिमिक्री करते हैं. दिव्यांशु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा के अलावा पावर स्टार पवन सिंह की नकल उतारते हैं. दिव्यांशु की मिमिक्री के इस अंदाज को हर कोई पसंद कर रहा है.



दिव्यांशु का कहना है कि वर्ष 2017 में मिमिक्री सफर की शुरुआत की. कुछ मोटिवेशनल स्पीकर्स और कुछ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की नकल करके वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए. लोगों ने पसंद किया तो सोशल मीडिया अकाउंट के कई प्लेटफार्म पर बनाए. तेजी से हिट्स और लाइक्स मिलने पर हौसला बढ़ा. कोविड काल में सोशल मीडिया पर प्यार बढ़ा और यह शौक धीरे-धीरे अब जीवन का नजिरया बन चुका है. दिव्यांशु इस वक्त महाकुंभ को लेकर हर रोज कुछ नए-नए वीडियो अलग-अलग अंदाज में साझा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : वाराणसी अब तक 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जाने मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने क्या कहा - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, संगम में अपना और परिवार का पिंडदान, नया नाम मिला, सुनिए क्या बोलीं अभिनेत्री - MAHA KUMBH MELA 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details