गोरखपुर : गुरु कृपा संस्थान द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं धार्मिक प्रकल्प "सनातन ग्रंथालय" द्वारा गंगा मां की गोद में श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ का अनुष्ठान करने का संकल्प है. महाकुंभ के अवसर पर इस आध्यात्मिक अनुष्ठान को लेकर संस्थाने के धार्मिक एवं आध्यात्मिक अनुष्ठान से जुड़े लोग 27 जनवरी सोमवार को सायं 4 बजे से मानस पाठ प्रारंभ करेंगे. जिसका पूजन और 28 जनवरी मंगलवार को सांय पूर्णाहुति आरती, प्रसाद, भंडारा के साथ पूर्ण होगा. इसके लिए संस्थान का 45 सदस्यीय दल 24 जनवरी को रवाना होगा.
गुरु कृपा संस्थान के संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया है कि आयोजन में श्रद्धालु पाठकों के शब्द, गंगा की लहरों के साथ मिलकर दिव्य संगीत की अनुभूति कराएंगे. मानस का हर श्लोक, दोहा, चौपाई और छंद जीवंत होगा जब गंगा के पवित्र जल में मिलकर एक अद्भुत स्वर लहरी उत्पन्न करेगा. उन्होंने बताया कि धारा और ध्यान का एक साथ अनुभव करने के आलौकिक दृश्य के बीच, गंगा मां की पवित्र गोद में, ध्यानस्थ मुद्रा में श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ आयोजित होगा. भक्ति भावना और श्रद्धा के अनुपम संगम से लोगों में एक नई ऊर्जा और चेतना का संचार भी होगा. बृजेश राम त्रिपाठी का गुरु कृपा संस्थान के संयोजन और पूर्वांचल में बजरंग दल के लिए विशेष समर्पण-योगदान रहा है.
मानस पाठक दल :बृजेश राम त्रिपाठी, आशीष कुमार त्रिवेदी, कंचन शुक्ला, आकांक्षा त्रिवेदी, बीरु रितेश दूबे, अभिषेक त्रिपाठी, रंजन शुक्ला, अवनीश मणि त्रिपाठी, अच्छे लाल, चक्रधारी शुक्ला, अंगद प्रसाद, उमापति, प्रीती, वैष्णवी, वैभव, देवेश, रुद्रावती राय, रीता राय, निशा राय, अनुज राय, निशा मिश्रा.