उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 : मां गंगा की गोद में अखंड रामायण का पाठ करेगी गोरखपुर की टोली - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज महाकुंभ में अखंड रामायण पाठ के लिए गुरु कृपा संस्थान गोरखपुर से की ओर से 45 सदस्यीय दल 24 जनवरी को रवाना होगा.

गुरु कृपा संस्थान गोरखपुर के मानस पाठक.
गुरु कृपा संस्थान गोरखपुर के मानस पाठक. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 12:59 PM IST

गोरखपुर : गुरु कृपा संस्थान द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं धार्मिक प्रकल्प "सनातन ग्रंथालय" द्वारा गंगा मां की गोद में श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ का अनुष्ठान करने का संकल्प है. महाकुंभ के अवसर पर इस आध्यात्मिक अनुष्ठान को लेकर संस्थाने के धार्मिक एवं आध्यात्मिक अनुष्ठान से जुड़े लोग 27 जनवरी सोमवार को सायं 4 बजे से मानस पाठ प्रारंभ करेंगे. जिसका पूजन और 28 जनवरी मंगलवार को सांय पूर्णाहुति आरती, प्रसाद, भंडारा के साथ पूर्ण होगा. इसके लिए संस्थान का 45 सदस्यीय दल 24 जनवरी को रवाना होगा.

महाकुंभ में मानस पाठ कराएगा गुरु कृपा संस्थान गोरखपुर. (Video Credit : ETV Bharat)

गुरु कृपा संस्थान के संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया है कि आयोजन में श्रद्धालु पाठकों के शब्द, गंगा की लहरों के साथ मिलकर दिव्य संगीत की अनुभूति कराएंगे. मानस का हर श्लोक, दोहा, चौपाई और छंद जीवंत होगा जब गंगा के पवित्र जल में मिलकर एक अद्भुत स्वर लहरी उत्पन्न करेगा. उन्होंने बताया कि धारा और ध्यान का एक साथ अनुभव करने के आलौकिक दृश्य के बीच, गंगा मां की पवित्र गोद में, ध्यानस्थ मुद्रा में श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ आयोजित होगा. भक्ति भावना और श्रद्धा के अनुपम संगम से लोगों में एक नई ऊर्जा और चेतना का संचार भी होगा. बृजेश राम त्रिपाठी का गुरु कृपा संस्थान के संयोजन और पूर्वांचल में बजरंग दल के लिए विशेष समर्पण-योगदान रहा है.


मानस पाठक दल :बृजेश राम त्रिपाठी, आशीष कुमार त्रिवेदी, ⁠कंचन शुक्ला, आकांक्षा त्रिवेदी, बीरु रितेश दूबे, अभिषेक त्रिपाठी, रंजन शुक्ला, अवनीश मणि त्रिपाठी, अच्छे लाल, चक्रधारी शुक्ला, अंगद प्रसाद, उमापति, प्रीती, वैष्णवी, वैभव, देवेश, रुद्रावती राय, रीता राय, निशा राय, अनुज राय, निशा मिश्रा.



राम मंदिर आंदोलन के दौरान बृजेश राम त्रिपाठी 9वीं के छात्र के रूप में शामिल थे. 14 वर्ष की उम्र में वह अपने शिक्षकों से राम मंदिर आंदोलन की चर्चा से ऐसा प्रभावित हुए कि वह गोरखपुर से अपने साथियों का एक जत्था साइकिल से लेकर अयोध्या पहुंच गए थे. वहां अशोक सिंघल का उन्हें स्नेह मिला. महंत अवेद्यनाथ और रामचंद्र परमहंस ने भी इनका मार्गदर्शन दिया, जिसे लेकर वह गोरखपुर क्षेत्र में अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गए. बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में वह एक राम भक्त बनकर अपनी सेवा को पूरा करने में जुट गए. आज भी धार्मिक अनुष्ठानों के साथ क्रांतिकारियों के सम्मान देने का अभियान उनके नेतृत्व में पिछले 30 वर्षों से निरंतर जारी है. गुरु कृपा संस्थान पर रामचरित मानस का पाठ प्रतिदिन चलता रहता है. प्रमुख तिथियों पर भंडारे और हवन का भी आयोजन होता है.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कमजोर वर्ग में साहस भरने वाली महिलाओं को किया सम्मानित - गोरखपुर न्यूज इन हिंदी

यह भी पढ़ें : खबर का असर, संवारा जाएगा बिस्मिल की याद से जुड़ा घंटाघर - गुरु कृपा संस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details