झज्जर: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा रविवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में झज्जर में थे. इस दौरान दीपेन्द्र सिंह हुडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता भी महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे. साथ ही महाकुंभ में हरियाणा से जाने वाली जनता की सेवा के लिए कांग्रेस नेता तमाम व्यवस्थाएं भी करेंगे.
हरियाणा की जनता के लिए महाकुंभ में कांग्रेस का इंतजामःरोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में महाकुंभ स्नान के लिए कांग्रेस नेता प्रयागराज जाएंगे. इतना ही नहीं हरियाणा से महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाली जनता के लिए कांग्रेस नेता तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी करेंगे.
किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार पर साधा निशानाः दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के हितों से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है.