झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के अवसर पर जमशेदपुर में महाआरती का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हुए शामिल

Maha Aarti in Jamshedpur. जमशेदपुर में महाशिवरात्रि की शाम सोनारी के दोमुहानी नदी तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ महाआरती में शामिल हुए और राज्य की समृद्धि की कामना की.

Maha Aarti in Jamshedpur
Maha Aarti in Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 9:30 AM IST

जमशेदपुर में महाआरती का आयोजन

जमशेदपुर:महाशिवरात्रि के मौके पर जमशेदपुर में महाआरती का आयोजन किया गया. सोनारी क्षेत्र स्थित दो नदियों के संगम स्थल दोमुहानी तट पर बनारस की तर्ज पर महाआरती की गयी. इस महाआरती में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य रूप से शामिल रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर दूसरी बार स्वर्णरेखा महाआरती का आयोजन किया गया. बनारस से आए 21 पंडितों ने महाआरती की. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. महाआरती की शुरुआत शंखनाथ के साथ हुई. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य की समृद्धि की कामना की.

बनाई गई थी भगवान शिव की 28 फीट की मूर्ति

आपको बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर भगवान शिव की 28 फीट की मूर्ति बनाई गई थी और आकर्षक विद्युत सजावट की गई थी. महाआरती के दौरान दोमुहानी तट का नजारा अद्भुत लग रहा था. स्वास्थ्य मंत्री ने पूजा-अर्चना की और राज्य के लोगों की समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा दोनों नदियों के संगम तट को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा ताकि देश-विदेश से पर्यटक यहां आ सकें. नदी से धार्मिक और आध्यात्मिक तरीके से जुड़ने की जरूरत है ताकि नदियों को बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें:रांची में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गईं आकर्षक झांकियां, भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के विभिन्न रूपों के किए दर्शन

यह भी पढ़ें:Mahashivratri 2024: तिलैया थाना से धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, पुलिसकर्मी बने बाराती

यह भी पढ़ें:लातेहार में गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान शिव की बारात, कलाकारों ने प्रस्तुत किया महादेव का तांडव नृत्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details