पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आवास बोर्ड की जमीन से कब्जा हटाने गए मजिस्ट्रेट पर हमला हुआ है. दरअसल, हॉट थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट और पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. हाथों में लाठी-डंडे लिए महिलाओं ने मजिस्ट्रेट को खदेड़-खदेड़कर पीटा और जमकर पत्थर और ईंट बरसाए. इस हमले में मजिस्ट्रेट को हल्की चोटें आई हैं.
मजिट्रेट पर अतिक्रमणकारियों का हमला: हालात बेकाबू होते इससे पहले उपद्रवियों को काबू में करने पुलिस ने जवाबी कारवाई करते हुए बल प्रयोग किया. जिसके बाद पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी झड़प हुई. आवास बोर्ड के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ हाउसिंग कॉलोनी के महादेव टी स्टॉल को खाली कराने पहुंची थी. इसी के बाद हालात बिगड़े. पूरा मामला हाट थाना क्षेत्र के रंगभूमि मैदान से लगे हाउसिंग कॉलोनी का है.