बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में मजिस्ट्रेट को महिलाओं ने खदेड़कर पीटा, अवैध अतिक्रिमण हटाने पहुंचे थे अधिकारी - Purnea Housing Board land

illegal encroachment in Purnea : बिहार के पूर्णिया में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट को लोगों ने घेरकर हमला किया. लोगों ने पुलिस और जवानों पर भी पत्थरबाजी की. किसी तरह वह जान बचाकर भागे. आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पर मामला गरमा गया. पढ़ें पूरी खबर-

पूर्णिया में मजिट्रेट पर अतिक्रमणकारियों का हमला
पूर्णिया में मजिट्रेट पर अतिक्रमणकारियों का हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 8:17 PM IST

मजिस्ट्रेट को खदेड़कर महिलाओं ने पीटा (ETV Bharat)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आवास बोर्ड की जमीन से कब्जा हटाने गए मजिस्ट्रेट पर हमला हुआ है. दरअसल, हॉट थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट और पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. हाथों में लाठी-डंडे लिए महिलाओं ने मजिस्ट्रेट को खदेड़-खदेड़कर पीटा और जमकर पत्थर और ईंट बरसाए. इस हमले में मजिस्ट्रेट को हल्की चोटें आई हैं.

मजिट्रेट पर अतिक्रमणकारियों का हमला: हालात बेकाबू होते इससे पहले उपद्रवियों को काबू में करने पुलिस ने जवाबी कारवाई करते हुए बल प्रयोग किया. जिसके बाद पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी झड़प हुई. आवास बोर्ड के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ हाउसिंग कॉलोनी के महादेव टी स्टॉल को खाली कराने पहुंची थी. इसी के बाद हालात बिगड़े. पूरा मामला हाट थाना क्षेत्र के रंगभूमि मैदान से लगे हाउसिंग कॉलोनी का है.

बुलडोजर से हटाया जा रहा अतिक्रमण (ETV Bharat)

महिला उपद्रवियों का तांडव : आवास बोर्ड की जमीन पर दशकों से अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा है. सरकारी आदेश पर भागलपुर से आवास बोर्ड की टीम स्थानीय के. हाट पुलिस के साथ महादेव टी स्टॉल को खाली कराने पहुंची थी. इसी अवैध कब्जे को हटाने पहुंची थी.

सिर पर लाठी मारकर खदेड़ा: मजिस्ट्रेट अनिल कुमार लोगों के समझा रहे थे और शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जा खाली कर अतिक्रमणकारियों से चले जाने की आग्रह कर रहे थे. इससे भड़के महिला उपद्रवियों ने एकाएक उनके सिर पर हमला बोल दिया. लाठी डंडे और ईंट पत्थर बरसते हुए मेजिस्ट्रेट को उल्टे पांव खदेड़ दिया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 10, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details