लखनऊ: मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ ने 2025 सत्र के लिए मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी/अरबी) और आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है. परिषद द्वारा जारी पत्र में 5 दिसम्बर को परीक्षा आवेदन-पत्रों को ऑनलाइन भरने और शुल्क भुगतान से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए थे.
मदरसा शिक्षा परिषद में कामिल और फाजिल परीक्षा के आवेदन के लिए कोई घोषणा नहीं की है. इसकी मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने कामिल -फाजिल की डिग्री को आसंवैधानिक कहा था. यही वजह है कि अब मदरसा बोर्ड कामिल और फाजिल की परीक्षा नहीं कराएगा.
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि शेड्यूल के मुताबिक, मदरसा प्रधानाचार्यों को 13 दिसम्बर से छात्रों के आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी. आवेदन पत्रों को 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरा जा सकेगा. इसके बाद 2 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्रों को पोर्टल पर लॉक करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि: 13 दिसम्बर, 2024
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 28 दिसम्बर, 2024
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर, 2024
- आवेदन पत्र लॉक करने की अंतिम तिथि: 2 जनवरी, 2025
- परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण और डाटा फीडिंग: 4 जनवरी, 2025 से 11 जनवरी, 2025 तक
- प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक और डेस्क स्लिप जारी होने की तिथि: 15 जनवरी, 2025