कानपुर : जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों बमबाजी कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. अब तक इस मामले में करीब 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस सभी आरोपियों को आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले चकेरी थाना क्षेत्र में लालबंगला के पास फूलवाली गली में अपराधियों के दो गुटों में विवाद हुआ था, जिसमें दोनों ओर से आरोपियों ने बमबाजी की थी और इतनी दहशत फैला दी थी, जिससे दुकानदार अपनी दुकानें बंदकर घर की ओर दौड़ पड़े थे. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की मदद से अब तक चकेरी पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीसीपी पूर्वी ने कहा, अब सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करेगी. जरूरत पड़ी तो इनकी संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई भी होगी.
इस मामले में अभी तक जेल भेजे गए ये आरोपी |
17 जनवरी को जेल भेजे गए : साहिल उर्फ फंडा गिहार, देबू कुमार बाल्मीकि व रजाउल्ला. |
19 जनवरी को जेल भेजे गए : रामबाबू ठाकुर उर्फ शिवम सिंह, विशाल निगम, अतुल, सुमित उर्फ शेरा. |
25 जनवरी को जेल भेजे गए : राज गिहार, गोविंद सिंह, गौरव जैन. |
अंकित तुत्तल का क्षेत्र में वर्चस्व : कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों को पता लगा है कि लालबंगला स्थित जिस फूलवाली गली के पास आरोपियों ने बम फोड़े थे उस मामले में एक अपराधी अंकित तुत्तल का बहुत अधिक वर्चस्व रहा है. अंकित जरायम की दुनिया में काफी समय से सक्रिय है. अंकित ने खुद जेल में सरेंडर किया है. अंकित का एक वीडियो भी पुलिस को मिला है, जिसमें वह एक हत्या की साजिश रच रहा है. हालांकि, अब कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अंकित के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर शिकंजा कस दिया गया है.