संभल: जिले में एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. असामाजिक तत्वों ने शाही जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर भगवा रंग के साइन बोर्ड पर श्री हरिहर मंदिर मार्ग लिख दिया. साइन बोर्ड का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने बोर्ड पर लिखे श्री हरिहर मंदिर मार्ग को मिटवाया.
बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर बीते साल 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद संभल में पुलिस प्रशासन सतर्कता बरते हुए हैं. पुलिस तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखे हुए हैं. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ निपट रही है. इसी बीच पुलिस की पैनी नजर को धोखा देते हुए शनिवार को एक बार फिर संभल में माहौल खराब करने की कोशिश की गई.
संभल की शाही जामा मस्जिद से 500 मीटर दूरी पर सरथल पुलिस चौकी के निकट कुछ लोगों ने भगवा रंग के साइन बोर्ड लगा दिया. बोर्ड पर अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना भारतीय इतिहास संकलन समिति के नाम से श्री हरिहर मंदिर मार्ग लिख दिया. इस साइन बोर्ड पर सबसे ऊपर 68 तीर्थ 19 कूपों का महत्वपूर्ण केंद्र श्री हरिहर मंदिर मार्ग लिखा गया. साइन बोर्ड का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पहले तो बोर्ड को ढकवाया. इसके बाद बोर्ड को सफेद पेंट से रंगवा दिया. सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के पास किसी ने बोर्ड लगा दिया था. मामले की जांच की जा रही है उसे पुतवा दिया गया है.