भोपाल।मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. विंध्य क्षेत्र के पूर्व विधायक और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस से आए इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दीपक सक्सेना ने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपनी सीट कमलनाथ के लिए खाली की थी.
बीजेपी ने विंध्य में कांग्रेस को दिया जोर का झटका
बीजेपी में शामिल होने वालों में नागौद के पूर्व कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह भी हैं. सतना के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर और उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए. इन दोनों नेताओं को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का समर्थक माना जाता है. यादवेंद्र सिंह साल 2013 से 2018 के बीच नागौद विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. वह साल 2018 के चुनाव में बीजेपी के नागेंद्र सिंह से 1234 वोट से हार गए थे. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आश्वासन के बाद आखिरी वक्त में उनका टिकट कट गया था, जिसके बाद वे बसपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे और 53700 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
सतना और रीवा सहित आसपास के कई नेता बीजेपी में
यादवेंद्र सिंह के अलावा उनकी बड़ी बहू नागौद नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिवाद सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इसके अलावा सतना नगर निगम परिषद के अध्यक्ष रहे सुधीर सिंह तोमर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वे कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे. सतना, रीवा, अनूपपुर, सीधी के कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में उनकी भरपूर उपेक्षा की गई.