मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विंध्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने थामा BJP का दामन, कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय भी कतार में - MP Congress Rebellion

MP Congress Rebellion : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को विंध्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. कमलनाथ के करीबी पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी तैयार बैठे हैं.

MP Congress Rebellion
विंध्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने थामा BJP का दामन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 1:47 PM IST

विंध्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने थामा BJP का दामन

भोपाल।मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. विंध्य क्षेत्र के पूर्व विधायक और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस से आए इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दीपक सक्सेना ने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपनी सीट कमलनाथ के लिए खाली की थी.

बीजेपी ने विंध्य में कांग्रेस को दिया जोर का झटका

बीजेपी में शामिल होने वालों में नागौद के पूर्व कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह भी हैं. सतना के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर और उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए. इन दोनों नेताओं को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का समर्थक माना जाता है. यादवेंद्र सिंह साल 2013 से 2018 के बीच नागौद विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं. वह साल 2018 के चुनाव में बीजेपी के नागेंद्र सिंह से 1234 वोट से हार गए थे. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आश्वासन के बाद आखिरी वक्त में उनका टिकट कट गया था, जिसके बाद वे बसपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे और 53700 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

बीजेपी में दफ्तर में मौजूद नई ज्वानिंग वाले नेता

सतना और रीवा सहित आसपास के कई नेता बीजेपी में

यादवेंद्र सिंह के अलावा उनकी बड़ी बहू नागौद नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिवाद सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इसके अलावा सतना नगर निगम परिषद के अध्यक्ष रहे सुधीर सिंह तोमर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वे कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे. सतना, रीवा, अनूपपुर, सीधी के कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में उनकी भरपूर उपेक्षा की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में कांग्रेस को अलविदा करने की होड़ क्या रुक पाएगी, सुरेश पचौरी के बाद और कितने

MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल

इन नेताओं ने कांग्रेस को कहा अलविदा

  • यादवेंद्र सिंह-पूर्व विधायक
  • सुधीर सिंह तोमर- पूर्व नगरनिगम अध्यक्ष सतना
  • पुष्कर सिंह तोमर- पूर्व महापौर सतना
  • रविन्द्र सिंह सेठी-वरिष्ठ कांग्रेस नेता
  • रमाकांत शुक्ला-पूर्व सीएमओ सतना
  • यातेन्द्र सिंह -पूर्व जिला पंचायत सदस्य नगौद
  • संजय सिंह-जिला पंचायत सदस्य सतना
  • देवदत्त सोनी-जिला पंचायत सदस्य मैहर
  • फूल सिंह टेकाम- पूर्व डीएसपी, सतना
  • नगेन्द्र सिंह लल्लू - पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मैहर
  • मोलाई राम चौधरी- पूर्व मंडी अध्यक्ष, मैहर
  • देव राज सिंह पटेल, पूर्व सांसद रीवा
Last Updated : Mar 21, 2024, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details