मुरैना।एनकाउंटर के भय से 40 हजार के इनामी डकैत बंटू गुर्जर ने धौलपुर पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. ये इनामी डकैत मुरैना में अतुल ज्वैलर्स लूट कांड का मुख्य आरोपी है. डकैत को पकड़ने के लिए मुरैना पुलिस ने बीते रोज राजस्थान के एक गांव में दबिश देकर उसके घर पर जेसीबी चलाते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थीं. मुरैना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही डकैत दहशत में था. अब पुलिस उसे पूछताछ के लिए मुरैना लेकर आएगी. इस डकैत पर एसपी धौलपुर द्वारा 10 हजार रुपए और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है.
मुरैना पुलिस दावा करती रही, धौलपुर पुलिस ने बाजी मारी
बता दें कि मुरैना पुलिस 4 दिन से बदमाशों के करीब पहुंचने का दावा कर रही थी. लेकिन उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा. इस मामले में धौलपुर पुलिस ने बाजी मारते हुए मुरैना पुलिस को आइना दिखा दिया. बदमाश को पकड़ने पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया. वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया "थाने के एएसआई दिलीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र पुत्र रामवतार निवासी टुंडे का पुरा बडुआ माता मंदिर के पास पैदल जा रहा है. थाना प्रभारी के साथ एएसआई दिलीप सिंह, कांस्टेबल वीर सिंह, रामरूप और हंसराम मौके पर पहुंचे. जहां मंदिर के पास पुलिस की दो टीमें बनाई गईं. पुलिस की टीम को देखकर बदमाश भागने लगा, जिसका पीछा कर कोतवाली पुलिस ने उसे दबोच लिया."
मुरैना में अतुल ज्वैलर्स लूटकांड का मुख्य आरोपी है डकैत बंटू