मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश व राजस्थान के इनामी डकैत बंटू गुर्जर ने किया धौलपुर में सरेंडर, मुरैना पुलिस क्यों हुई फेल - madhya pradesh rewarded dacoit

Dacoit bantu gurjar surrender dholpur : मध्यप्रदेश व राजस्थान के इनामी डकैत बंटू गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. राजस्थान की धौलपुर पुलिस के सामने उसने सरेंडर कर दिया. उसने दोनों राज्यों में लूट की कई वारदात की हैं. मुरैना पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी में है.

Dacoit bantu gurjar surrender
इनामी डकैत बंटू गुर्जर ने किया धौलपुर में सरेंडर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 11:49 AM IST

इनामी डकैत बंटू गुर्जर ने किया धौलपुर में सरेंडर

मुरैना।एनकाउंटर के भय से 40 हजार के इनामी डकैत बंटू गुर्जर ने धौलपुर पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. ये इनामी डकैत मुरैना में अतुल ज्वैलर्स लूट कांड का मुख्य आरोपी है. डकैत को पकड़ने के लिए मुरैना पुलिस ने बीते रोज राजस्थान के एक गांव में दबिश देकर उसके घर पर जेसीबी चलाते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थीं. मुरैना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही डकैत दहशत में था. अब पुलिस उसे पूछताछ के लिए मुरैना लेकर आएगी. इस डकैत पर एसपी धौलपुर द्वारा 10 हजार रुपए और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

मुरैना पुलिस दावा करती रही, धौलपुर पुलिस ने बाजी मारी

बता दें कि मुरैना पुलिस 4 दिन से बदमाशों के करीब पहुंचने का दावा कर रही थी. लेकिन उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा. इस मामले में धौलपुर पुलिस ने बाजी मारते हुए मुरैना पुलिस को आइना दिखा दिया. बदमाश को पकड़ने पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया. वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया "थाने के एएसआई दिलीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बंटू उर्फ गजेंद्र पुत्र रामवतार निवासी टुंडे का पुरा बडुआ माता मंदिर के पास पैदल जा रहा है. थाना प्रभारी के साथ एएसआई दिलीप सिंह, कांस्टेबल वीर सिंह, रामरूप और हंसराम मौके पर पहुंचे. जहां मंदिर के पास पुलिस की दो टीमें बनाई गईं. पुलिस की टीम को देखकर बदमाश भागने लगा, जिसका पीछा कर कोतवाली पुलिस ने उसे दबोच लिया."

मुरैना में अतुल ज्वैलर्स लूटकांड का मुख्य आरोपी है डकैत बंटू

बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से कोतवाली थाने की अलग-अलग टीम लगातार दबिश दे रही थी. अब बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि मुरैना शहर के बीचों-बीच स्थित अतुल ज्वैलर्स की दुकान से 4 दिन पहले तीन नकाबपोश बादमशो ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल दिखाकर 7 लाख की सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मुरैना एसपी ने क्राइम ब्रांच सहित करीब दर्जनभर पुलिस टीमों को लगा दिया था.

ALSO READ:

गिरफ्तार डकैत को धौलपुर से मुरैना लाने की तैयारी

करीब एक सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए राजस्थान के एक गांव तक पुलिस पहुंची. पुलिस को पता चला कि इस सनसनीखेज लूट की वारदात को 10 हजार के इनामी डकैत बंटू उर्फ गजेंद्र सिंह गुर्जर निवासी टुंडे का पुरा ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया है. ASP अरविंद ठाकुर का कहना है "लूट का आरोपी बंटू गुर्जर राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है. अतुल ज्वैलर्स लूटकांड के सिलसिले में पुलिस उससे पूछताछ करने मुरैना लेकर आ सकती है." बता दें कि गिरफ्तार डकैत बंटू उर्फ गजेंद्र गुर्जर के खिलाफ राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीबद्ध हैं. ये डकैत लंबे समय से अपनी गैंग के साथ वारदातों को अंजाम दे रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details