जबलपुर।जबलपुर में कई मतदान केंद्रों पर सुबह से लाइनें देखने को मिलीं. नवमतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, जबलपुर के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान का प्रतिशत सामान्य से कम देखने को मिल रहा है. शहर के उर्दू स्कूल में ज्यादातर मतदान केंद्र खाली पड़े रहे. इक्का-दुक्का लोगों ने ही वोट किया. इसकी बड़ी वजह तेज गर्मी को माना जा रहा है. जबलपुर में तापमान लगभग 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इसलिए लोग सुबह-सुबह ही वोट करने निकले धीरे-धीरे वोटिंग का प्रतिशत कम होना शुरू हो गया.
दोपहर होते ही मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
जबलपुर के उर्दू स्कूल में दोपहर 11 तक मात्र 16% वोट ही डाले गए. यह अल्पसंख्यक बहुल इलाका है और सामान्य तौर पर यहां सुबह से ही मतदान करने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार वोटिंग को लेकर अल्पसंख्यक इलाकों में रुझान काफी कम देखने को मिल रहा है. जबलपुर शहर में दोपहर 10 बजे तक मतदान अच्छा चला. इसके बाद धूप बढ़ते ही लोगों का आना कम हो गया. तेज गर्मी की वजह से मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे घटना शुरू हो गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |