भोपाल।भोपाल के बैरसिया इलाके के अर्रावती गांव में बीते सोमवार को एक बुजुर्ग किसान के शव खेत के कुएं में मिला. किसान खेत पर सिंचाई करने गया था. जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करते हुये खेत पर पहुंचे. जहां किसान का शव कुएं में मिला. आशंका है कि बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से किसान की मृत्यु हो गई. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर भोपाल से घटना की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.
करंट से झुलसे युवक की मौत का मामला
भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में करंट लगने से झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान बीते मंगलवार को मृत्यु हो गई. बीती 25 जनवरी को युवक फैक्ट्री में काम करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह झुलस गया था. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीते दिन उसकी मृत्यु हो गई. मानव अधिकार आयोग ने जिला श्रम अधिकारी से घटना की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि आदि के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है. साथ ही पुलिस कमिश्नर से जांच कराकर कार्रवाई का प्रतिवेदन भी तीन सप्ताह में मांगा है.