Madhya Pradesh Govt Crops MSP Rate:सीएम मोहन यादव ने किसानों के लिए बड़ी ऐलान किया है. गेहूं की फसल पर एमएसपी के अलावा बोनस भी मिलेगा. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों, एमएसपी, बोनस और प्रदेश की योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी. सीएम ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 6 लाख से अधिक किसानों का 48 लाख मीट्रिक टन से अधिक का गेहूं लगभग ₹2400 रुपए क्विंटल के हिसाब से खरीदा गया है. साथ ही 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस हमारी सरकार द्वारा दिया गया है.
पहली बार इतनी लंबी चली गेहूं की खरीदी
सीएम ने कहा कि वर्ष 2024-25 में 6 लाख से अधिक किसानों का 48 लाख मीट्रिक टन से अधिक के गेहूं की खरीदी हमने कर ली है. उन्होंने कहा कि इस बार रेट बहुत अच्छा है. सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि अगर किसानों को अच्छा रेट मिल रहा है, तो वह खुद का माल भी बेच सकें. अगर कोई कठनाई आती है, सरकार लगातार गेहूं खरीदी की तारीख को बढ़ा रही है. इस बार तो जून तक गेहूं खरीदी की गई. हमने 10 मार्च के आसपास गेहूं खरीदी शुरू कर दी थी. जिसकी तारीख बढ़ते-बढ़ते जून पहुंच गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी लंबी खरीदी कभी नहीं चली.
सरकार ने दिया किसानों को बोनस
साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा एक मकसद रेट नीचे न जाने देना है. किसी भी हालत में इससे नीचे भाव नहीं जाने देंगे. सरकार ने 2400 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदा है. जिस पर 125 रुपए का बोनस दिया है.