मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का इंदौर में प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात - Madhya Pradesh Congress Protest - MADHYA PRADESH CONGRESS PROTEST

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को इंदौर में जंगी प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

MADHYA PRADESH CONGRESS PROTEST
इंदौर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 4:44 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में 200 करोड़ रुपए के फर्जी भुगतान घोटाले के बाद आम जनता पर जलकर और संपत्ति कर बढ़ाए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने निगम मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम परिषद और भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 'जनता पर अत्याचार पढ़ने पर जो हश्र बांग्लादेश का हुआ, वह भाजपा नेताओं और सत्ता के मद में मगरूर राज्य सरकार का भी हो सकता है.' जंगी प्रदर्शन के दौरान सभा के बाद ज्ञापन देने संभाग आयुक्त कार्यालय की ओर बढ़ रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने निगम मुख्यालय पर ही वाटर कैनन से पानी की बौछार कर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं पर हल्का बल प्रयोग भी हुआ.

इंदौर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन (ETV Bharat)

सज्जन सिंह वर्मा की बीजेपी को दो टूक

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि 'पिछले दो दिनों से जो घटनाक्रम बांग्लादेश में चल रहा है, वह गलत नीतियों की वजह से जनता प्रधानमंत्री के घर में घुस गई. याद रखना नरेंद्र मोदी एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है. वह गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी. उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो अगला नंबर भारत का है. जनता अब भ्रष्टाचार सहन नहीं करेगी. यदि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार करेंगे, तो सड़कों पर हिलोरे लेने वाली जनता महापौर के घर में घुस जाएगी और कैलाश विजयवर्गीय के घर में भी घुस सकती है, इसलिए अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा.'

निगम के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

दरअसल, हाल ही में इंदौर नगर निगम के बजट में भाजपा शासित परिषद ने जलकर और संपत्ति कर की राशि बढ़ाई है. इसके अलावा नगर निगम पर ठेकेदारों की करोड़ों रुपए की देनदारी है. वहीं शहर भर की सड़क खुदी पड़ी हुई है और भ्रष्टाचार सहति तमाम मामलों के चलते कांग्रेस ने आज निगम मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया था. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा तमाम बड़े नेता शामिल हुए.

यहां पढ़ें...

अशोकनगर में कांग्रेस और पुलिस के बीच टशन, विधायक बोले- हमें डंडे मारो और गाड़ियों में भरकर ले जाओ

मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले का विरोध हुआ तेज, भोपाल में आमने-सामने आए कांग्रेस-बीजेपी

जीतू पटवारी ने लगाए करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा 'इंदौर की जनता ने भाजपा पर बार-बार भरोसा किया. संसद के चुनाव, विधानसभा और नगर निगम में लेकिन फिर भाजपा व्यापम घोटाला करती है. बच्चों के पेपर लीक हो जाते हैं, नौकरियों में घपला होते हैं तो इसका असर आम जनता और उनके बच्चे पर पड़ता है. उन्होंने कहा अभी नगर निगम ने संपत्ति कर बढ़ा दिया, जलकर बढ़ा दिया, इसका बोझ भी जनता पर पड़ेगा. वहीं नगर निगम अब भ्रष्टाचार की ऐसी नर्सरी बन चुका है, जिसके महापौर ने अपने 2 साल के कार्यकाल में ही 200 करोड़ के घोटाले के कारण नगर निगम में ED को आने पर मजबूर कर दिया. यही महापौर का असली चेहरा है और इसी तरह इंदौर की गरिमा को भाजपा ने कलंकित किया है.'

Last Updated : Aug 6, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details