मधुबनीःलोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आरजेडी नेतातेजस्वी यादवकी जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. दूसरे चरण में तेजस्वी यादव आम सभा नहीं कर सिर्फ रोड शो कर रहे हैं. इस चरण की शुरुआत हाजीपुर से हुई और जो महुआ, कल्याणपुर होते हुए मधुबनी पहुंचेगी. मधुबनी में तेजस्वी यादव का रोड शो होगा.
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साहःमधुबनी में तेजस्वी के रोड शो को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.NH-57 के पास सकरी बाजार में तेजस्वी को देखने और उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ रहा है. इस मौके पर उत्साह के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कई लोग ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे है तो कई उत्साहित कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं.
सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे तेजस्वीः मधुबनी में रोड शो के बाद तेजस्वी यादव रामपट्टी जाएंगे. रामपट्टी में करीब 10 मिनट रुकने के बाद वे झंझारपुर-फुलपरास होते हुए सुपौल पहुंचेंगे और सुपौल में ही रात्रि विश्राम करेंगे. तेजस्वी की यात्रा को लेकर पूरे इलाके के पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार NDA का सफाया तय है,क्योंकि सूबे के नौजवान इस बार तेजस्वी के साथ हैं.