सहरसा: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वेबिहार के सात जिलों से जुड़ेगा. मंगलवार को मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव अपने सहरसा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के बन जाने से मिथिलांचल कोसी, पूर्णिया और सीमांचल के करोड़ों लोगों को काफी लाभ होगा.
पूर्णिया और सीमांचल के लोगों को मिलेगा लाभ:मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने पत्रकारों को बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. यह एक्सप्रेसवे दिघवारा-हाजीपुर-छपरा से शुरू होगा. एक्सप्रेस वे समस्तीपुर के सरायरंजन-रोसड़ा-लगमा होकर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से सहरसा जिला कोसी तटबंध के अंदर कठडुमर होते हुए सोनबर्षा कचहरी के हरिपुर होते हुए मधेपुरा के रजनी बभनगामा से पूर्णिया के बड़हरा कोठी, गुलाबबाग होते हुए माथुर-डगरुआ के पास समाप्त होगा.
बिहार के इन 7 जिलों से गुजरेगा एक्स्प्रेस वे: यह एक्सप्रेस-वे बिहार के सात जिलों से जुड़ेगा. जिसमें मुख्य रूप से पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया शामिल है. यह एक्सप्रेस वे छह लेन का होगा. इस एक्सप्रेस वे के बगल से सर्विस रोड भी गुजरेगी. इस सर्विस रोड के माध्यम से बीच-बीच में एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगा, ताकि अन्य रोड से चलने वाली गाड़ियां भी एक्सप्रेसवे पर चल सके. हालांकि इसमें गति का भी काफी ध्यान रखा गया है.