पटना : 'अगर ट्रेजरर की जांच होगी तो उसकी नौकरी चल जाएगी लेकिन गलती ट्रेजरर की नहीं है. गया और नवादा की ट्रेजरी से गड़बड़ी हुई है और आयोग में बैठे लोगों की ओर से यह गड़बड़ी हुई है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.' यह कहना है शिक्षाविद् खान सर का.
BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में खान सर और गुरु रहमान: आज सोमवार को पटना की गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में छात्रों का महजुटान हुआ. शिक्षक खान सर और रहमान सर ने धरना स्थल पर 18 दिसंबर से चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होकर अभ्यर्थियों की मांग को मजबूत किया.
8 साल के बच्चे से लगवाया री एग्जाम का नारा : दोनों शिक्षकों ने बीपीएससी के खिलाफ जमकर नारे लगाए और आयोग के अध्यक्ष और सचिव की स्थिति की मांग की. उन्होंने कहा कि बीपीएससी जैसी स्वायत्त संस्था भ्रष्ट हो गई है. वह इन भ्रष्ट लोगों पर उंगली उठा रहे हैं. इसी दौरान प्रदर्शन में शामिल 8 साल के बच्चे को खान सर ने मंच पर बुलाकर गोद में उठा लिया. उसके हाथ में 'एक ही मांग री-एग्जाम' का बैनर था. खान सर ने बच्चे को माइक दिया और री एग्जाम का नारा लगवाया.
'आकर देख लें कितने छात्र हैं' : इस मौके पर खान सर ने कहा कि बड़ी संख्या में छात्र यहां पहुंचे हुए हैं. जो लोग कह रहे थे कि गिने-चुने छात्र ही प्रदर्शन कर रहे हैं वह आकर देख लें कि हजारों की संख्या में यहां छात्र हैं. जो री एग्जाम की डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यहां डटे हुए हैं.
![BPSC Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/bh-pat-03-khan-sir-pkg-7204423_17022025145622_1702f_1739784382_567.jpg)
''अहिंसात्मक रूप से आंदोलन करना हमारा अधिकार है. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन में है. बिना री एग्जाम लिए यहां से कहीं नहीं जाएंगे. आयोग नोटिस भेजे, चाहे कुछ करे. हम इन सब बातों से डरते नहीं हैं. छात्र-नौजवानों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है.''- खान सर, शिक्षाविद्
'नोटिस से नहीं डरते हैं' : इस मौके पर गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को हर हाल में रद्द करना होगा. उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाकर बच्चों के बीच शामिल होने के लिए प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन वह नहीं माने. छात्र नौजवानों की हक और अधिकार की वह लड़ाई लड़ रहे हैं और इसलिए छात्रों के बीच आ गए हैं.
![BPSC Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/bh-pat-03-khan-sir-pkg-7204423_17022025145622_1702f_1739784382_1049.jpg)
''जो कानूनी कार्रवाई हमपर करनी होगी प्रशासन करे. हम डरते नहीं हैं. आयोग नोटिस भेजता है, तो उससे भी नहीं डरते हैं. अब आर पार की लड़ाई है. बिना री एग्जाम लिए यहां से नहीं जाएंगे.''- गुरु रहमान, शिक्षाविद्
क्या है पूरा मामला : दरअसल, बीपीएससी 70वीं की प्रिलिम्स परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि फिर से परीक्षा हो. इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है.
![BPSC Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/bh-pat-03-khan-sir-pkg-7204423_17022025145622_1702f_1739784382_637.jpg)
ये भी पढ़ें :-
खान सर की अगुवाई में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान, बोले- 'हमारे पास सबूत.. रीएग्जाम होकर रहेगा'
खान सर ने जोड़ा हाथ, कहा- आज बच्चों की परीक्षा, 6 महीने बाद तो सरकार की भी
BPSC पर भड़के खान सर, बोले- 'पुष्पा नहीं बिहारी हैं हम.. झुकेगा नहीं'