जयपुर:राजस्थान में विपक्ष में आने के बाद पहली बार कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता बुधवार को जयपुर की सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नजर आए. कांग्रेस ने उद्योगपति गौतम अडाणी मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी और मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर ये विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने पूरी दमखम से जहां अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं कांग्रेस के इसी विरोध-प्रदर्शन पर बीजेपी की ओर से सत्ता और संगठन ने करारा पलटवार किया. बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने एक के बाद एक प्रतिक्रिया देकर कांग्रेस को निशाने पर लिया तो बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी बयान जारी कर कांग्रेस को घरते हुए पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता छपास की बीमारी से पीड़ित हैं, होटल फोबिया और भ्रष्टाचार की कमाई से अभी भी नहीं उभरें हैं.
चूहे-बिल्ली की तरह लड़ते रहे विघ्नसंतोषी बने:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं को छपास की बीमारी से पीड़ित बताते हुए कहा कि सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस अभी तक होटल फोबिया और भ्रष्टाचार की कमाई से उबरी नहीं है. बयानबाजी कर चर्चा में बने रहने के लिए अनर्गल प्रलाप करते है, जो स्पष्ट करता है कि कांग्रेस के नेता छपास की बीमारी से पीड़ित हैं. राठौड़ ने कहा कि आज जो लोग विरोध के नाम पर एकजुट हुए हैं. उनमें से उनके अनुसार ही कोई अकर्मण्य है, तो कोई संगठन पर घात करने वाला तो तबादलों से कमाई और रिश्तेदारों को अफसर बनाने वाला है, जो खुद सत्ता के लिए पांच साल तक चूहे बिल्ली की तरह लड़ते रहे. अब जब राजस्थान की जनता, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन का सुख देख रही है, तो विघ्नसंतोषी बन कांग्रेस के नेता विरोध की नौटंकी कर रहे हैं.