राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ का हमला, कहा-छपास की बीमारी से पीड़ित है कांग्रेसी नेता - MADAN RATHORE TARGETS CONGRESS

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं के धरने-प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता छपास की बीमारी से पीड़ित हैं.

Madan Rathore Targets Congress
मदन राठौड़ का कांग्रेस पर जुबानी हमला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

जयपुर:राजस्थान में विपक्ष में आने के बाद पहली बार कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता बुधवार को जयपुर की सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नजर आए. कांग्रेस ने उद्योगपति गौतम अडाणी मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी और मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर ये विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने पूरी दमखम से जहां अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं कांग्रेस के इसी विरोध-प्रदर्शन पर बीजेपी की ओर से सत्ता और संगठन ने करारा पलटवार किया. बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने एक के बाद एक प्रतिक्रिया देकर कांग्रेस को निशाने पर लिया तो बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी बयान जारी कर कांग्रेस को घरते हुए पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता छपास की बीमारी से पीड़ित हैं, होटल फोबिया और भ्रष्टाचार की कमाई से अभी भी नहीं उभरें हैं.

चूहे-बिल्ली की तरह लड़ते रहे विघ्नसंतोषी बने:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं को छपास की बीमारी से पीड़ित बताते हुए कहा कि सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस अभी तक होटल फोबिया और भ्रष्टाचार की कमाई से उबरी नहीं है. बयानबाजी कर चर्चा में बने रहने के लिए अनर्गल प्रलाप करते है, जो स्पष्ट करता है कि कांग्रेस के नेता छपास की बीमारी से पीड़ित हैं. राठौड़ ने कहा कि आज जो लोग विरोध के नाम पर एकजुट हुए हैं. उनमें से उनके अनुसार ही कोई अकर्मण्य है, तो कोई संगठन पर घात करने वाला तो तबादलों से कमाई और रिश्तेदारों को अफसर बनाने वाला है, जो खुद सत्ता के लिए पांच साल तक चूहे बिल्ली की तरह लड़ते रहे. अब जब राजस्थान की जनता, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन का सुख देख रही है, तो विघ्नसंतोषी बन कांग्रेस के नेता विरोध की नौटंकी कर रहे हैं.

पढ़ें:कांग्रेस के धरने पर मंत्रियों ने घेरा, कहा-कांग्रेस ने 70 साल तक किया देश की जनता को गुमराह किया - CONGRESS PROTEST IN JAIPUR

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लटकाने का पाप करने वाले, युवाओं को खून के आंसू रोने को विवश करने वाले आज युवाओं को सकून देने, ईआरसीपी का उपहार देने वाली सरकार के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अपने उन दोनों को भूल गई, जब मुख्यमंत्री की कुर्सी के खातिर होटल में जाकर कैद हो गए थे और प्रदेश की जनता को कोरोना जैसी महामारी में अपने हाल पर छोड़ दिया. कांग्रेस के नेता सिर्फ सत्ता के भोग और कुर्सी के लिए अपनी राजनीति रोटियां सकते हैं. आज जब प्रदेश की जनता को सुशासन मिल रहा है तो उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा, लेकिन अब कांग्रेस के नेता भली कितनी अनर्गल बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करें. अब यह जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details