देहरादून: उत्तराखंड भाजपा वरिष्ठ नेता, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने आज अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. यह मुलाकात काफी खास मानी जा रही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा पहला मौका था जब हरिद्वार विधायक मदन कौशिक उनके आवास पर जाकर मिले हो. इसकी जानकारी बाकायदा मदन कौशिक ने नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. मुख्यमंत्री से मिलने वालों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट रहती है, लेकिन आज मदन कौशिक की मुलाकात को मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी सार्वजनिक किया. इसके बाद ईटीवी भारत ने मदन कौशिक से ही यह जानना चाहा कि आखिरकार अचानक हुई इस मुलाकात के क्या मायने थे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मदन कौशिक ने कहा कल जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार आए थे तो कॉरिडोर को लेकर कुछ चर्चा हो रही थी. इसके बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने उनसे तत्काल मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्हें यह जरूरी लगा कि इस बारे में सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से बात की जाये. मदन कौशिक ने कहा इसी संबंध में उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की.
लिहाजा मैंने उनसे तत्काल आवास पर मिलने का समय मांगा. जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए मुझे देहरादून बुलाया. मैंने उनसे यह स्पष्ट कहा है कि हरिद्वार में जो कॉरिडोर बनाने की बात की जा रही है उससे न केवल यहां के व्यापारियों को बल्कि संगठन को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.