उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी से मिले मदन कौशिक, हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा, हेरिटेज शहर पर मिला आश्वासन - Madan Kaushik met CM Dhami - MADAN KAUSHIK MET CM DHAMI

Madan Kaushik on Haridwar Corridor, Madan Kaushik on Haridwar Corridor हरिद्वार कॉरिडोर के साथ ही हरिद्वार को हेरिटेज शहर घोषित करने की मांग को लेकर मदन कौशिक ने सीएम धामी से मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम आवास पर हुई. इस मुलाकात में क्या कुछ हुआ, आइये आपको बताते हैं.

Etv Bharat
सीएम धामी से मिले मदन कौशिक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा वरिष्ठ नेता, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने आज अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. यह मुलाकात काफी खास मानी जा रही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा पहला मौका था जब हरिद्वार विधायक मदन कौशिक उनके आवास पर जाकर मिले हो. इसकी जानकारी बाकायदा मदन कौशिक ने नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. मुख्यमंत्री से मिलने वालों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट रहती है, लेकिन आज मदन कौशिक की मुलाकात को मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी सार्वजनिक किया. इसके बाद ईटीवी भारत ने मदन कौशिक से ही यह जानना चाहा कि आखिरकार अचानक हुई इस मुलाकात के क्या मायने थे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मदन कौशिक ने कहा कल जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार आए थे तो कॉरिडोर को लेकर कुछ चर्चा हो रही थी. इसके बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने उनसे तत्काल मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्हें यह जरूरी लगा कि इस बारे में सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से बात की जाये. मदन कौशिक ने कहा इसी संबंध में उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की.
लिहाजा मैंने उनसे तत्काल आवास पर मिलने का समय मांगा. जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए मुझे देहरादून बुलाया. मैंने उनसे यह स्पष्ट कहा है कि हरिद्वार में जो कॉरिडोर बनाने की बात की जा रही है उससे न केवल यहां के व्यापारियों को बल्कि संगठन को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.

मदन कौशिक ने कहा अयोध्या, काशी और अन्य जगहों पर हमने इसके परिणाम भी देखे हैं. उन्होंने कहा मै हरिद्वार की जनता को 20 साल से अधिक समय से देख रहा हूं. यहां पर क्या जरूरी है क्या नहीं यह मैं बेहतर तरीके से जानता हूं. ये सभी बातें मदन कौशिक ने सीएम धामी को बताई.

शहर के लिए बड़ी मांग: मदन कौशिख ने कहा उन्होंने सीएम धामी के सामनेहरिद्वार को हेरिटेज शहर घोषित करने की मांग रखी है. अगर ऐसा होता है तो यह हरिद्वार के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा. हरिद्वार 50 या 100 साल पुराना शहर नहीं बल्कि सैकड़ों साल पुराना शहर है. मदन कौशिक ने कहा मेरी मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी तरह से आश्वासन दिया है कि शहर को हेरिटेज घोषित करने की दिशा में काम किया जाएगा. जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. कॉरिडोर को लेकर सीएम धामी ने कहा किसी भी तरह से सरकार व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के आवास मकान या अन्य इमारतें को नहीं तोड़ेगी. इसके साथ ही सभी विकल्पों पर विचार करने की बात भी सीएम धामी ने कहा.

पढे़ं-केदारनाथ में मूसलाधार बारिश, भीमबली में मची अफरा तफरी, उफान पर मंदाकिनी, यात्रा मार्गों पर रोके गये तीर्थयात्री - rain in kedarnath

ABOUT THE AUTHOR

...view details