हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए निगम कई चीजें खरीदता है. लेकिन खरीदने के बाद उसका इस्तेमाल करना शायद निगम भूल जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है हजारीबाग नगर निगम में. जहां लाखों रुपये की लागत से दो बड़ी मशीनें खरीदी गईं. 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वे बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं. अब तो मशीन पर घास भी उगने लगी है. इतना ही नहीं, मशीन में बारिश का पानी भर गया है. जिससे अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठेंगे. हालांकि, अधिकारी का कहना है कि वे मशीनों को ठीक कराकर उपयोग में लाएंगे.
हजारीबाग के कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जब निगम से पूछा जाता है कि कूड़ा क्यों है तो वह संसाधनों की कमी का रोना रोता है. अगर निगम के कर्मचारी अधिकारी थोड़ा समय निकाल कर शहीद निर्मल महतो पार्क में जाएं तो वहां लाखों रुपये का सामान पड़ा हुआ मिलेगा. इतना ही नहीं पार्क में कूड़ा उठाने के लिए टिपर भी पड़े थे. यह सवाल पूछे जाने पर आनन-फानन में टिपर वहां से हटा दिए गए. अभी भी वहां दो-तीन टिपर पड़े हैं. इसके अलावा लाखों रुपये की दो बड़ी मशीनें भी पड़ी हैं.
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मशीनें खराब पड़ी हैं. बहुत जल्द उन्हें ठीक कराकर उपयोग में लाया जाएगा. लेकिन सवाल फिर वही उठता है कि आज तक उस मशीन में चाबी तक नहीं डाली गई है. ऐसे में मरम्मत का सवाल ही नहीं उठता. लापरवाही और योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करने के कारण वे बड़ी मशीनें पार्क में पड़ी हुई हैं. एक तरफ पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश स्वच्छ दिखे. लेकिन हजारीबाग में प्रधानमंत्री का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है.