जयपुर: प्रदेश में साइबर अपराध और लोक लुभावन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इंटरेस्टिंग स्कीम के जरिये हो रही ठगी से युवाओं को बचाने के लिए मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के जरिए अलग अलग स्कूल और कॉलेज में युवाओं को गुमराह होने से बचने और गुमराह करने वाली योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को ठगी से बचने के उपायों से अवगत कराना और उन्हें गुमराह करने वाली योजनाओं के प्रति सतर्क करना है.
फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह ने कहा, "हमारा युवा हमारा भविष्य है, ये हमारे समाज और देश का सबसे कीमती खजाना हैं. उनकी ऊर्जा और सपने देश को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश, आजकल ये युवा ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. कई बार वे अपनी समस्याओं को साझा नहीं कर पाते और आत्महत्या जैसे दुखद कदम उठाते हैं." इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए मान द वैल्यू फाउंडेशन एक विशेष जागरूकता अभियान “हमारा युवा हमारा भविष्य” आयोजित किया जा रहा है.