राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

योजनाओं के नाम स्टूडेंट्स हो रहे ठगी के शिकार, मान द वैल्यू फाउंडेशन ने शुरू किया जागरूकता अभियान - AWARENESS CAMPAIGN

स्टूडेंट्स को स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी से बचाने के लिए मान द वैल्यू फाउंडेशन ने जागरूकता अभियान शुरू किया है.

जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 8:03 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 8:52 AM IST

जयपुर: प्रदेश में साइबर अपराध और लोक लुभावन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इंटरेस्टिंग स्कीम के जरिये हो रही ठगी से युवाओं को बचाने के लिए मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के जरिए अलग अलग स्कूल और कॉलेज में युवाओं को गुमराह होने से बचने और गुमराह करने वाली योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को ठगी से बचने के उपायों से अवगत कराना और उन्हें गुमराह करने वाली योजनाओं के प्रति सतर्क करना है.

फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह ने कहा, "हमारा युवा हमारा भविष्य है, ये हमारे समाज और देश का सबसे कीमती खजाना हैं. उनकी ऊर्जा और सपने देश को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश, आजकल ये युवा ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. कई बार वे अपनी समस्याओं को साझा नहीं कर पाते और आत्महत्या जैसे दुखद कदम उठाते हैं." इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए मान द वैल्यू फाउंडेशन एक विशेष जागरूकता अभियान “हमारा युवा हमारा भविष्य” आयोजित किया जा रहा है.

ठगी से बचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: स्कूलों में किताबी ज्ञान नहीं, प्रैक्टिकल नॉलेज के जरिए छात्रों को सिखाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण

डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि हाल ही में जयपुर में कई कॉलेज छात्रों से फीस और योजनाओं के नाम पर ठगी हुई थी. इस मामले की शिकायत मान द वैल्यू फाउंडेशन को मिली, जिसके बाद फाउंडेशन की टीम ने जयपुर के पूर्व उपयुक्त तेजस्विनी गौतम और SHO अरुण चौधरी से मुलाकात की. इसके परिणामस्वरूप ठगी का शिकार हुए छात्रों को कुछ हद तक राहत मिली, और कुछ मामलों में राशि की भी रिकवरी हुई. मनीषा ने बताया कि फाउंडेशन ने निर्णय लिया है कि वे जयपुर सहित अन्य जिलों के स्कूल और कॉलेजों में इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इस मौके पर कॉलेज छात्रों ने फाउंडेशन की टीम का धन्यवाद किया और उनकी पहल को सराहा। मान द वैल्यू फाउंडेशन की टीम में सिद्धि रांका, नेहा, श्रेय, राजवीर, तेजस और अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

युवाओं को ठगी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
Last Updated : Jan 24, 2025, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details