मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण और रजत मंडित मेहराब और स्तंभ लगाने का काम पूरा हो गया है. मुंबई के कारोबारी ने 4.5 करोड़ रुपए खर्च कर इस कार्य को संपन्न कराया है. पीढ़ियों से माता के अनन्य भक्त रहे कारोबारी संजय सिंह का परिवार. जिन्होंने माता-पिता की इच्छा को पूर्ण किया है. वहीं इस पुनीत कार्य को जिला प्रशासन और पंडा समाज के सहयोग से काम पूरा कराया गया. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि, मेरी इच्छा है कि, यह पूरे विश्व में नंबर एक मंदिर बने, यहां पर हर साल करोड़ों लोग आए.
विंध्याचल धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को अब मां के गर्भगृह का स्वरूप बदला हुआ दिखेगा. मां के एक भक्त ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण और रजत मंडित मेहराब और स्तंभ को लगवाया है. जिसकी लागत 4.5 करोड़ रुपए आया है. मुंबई के कारोबारी और भदोही जिले के रहने वाले भक्त संजय सिंह ने मंडप में लगभग 52 किलो चांदी और साढ़े 4 किलो सोना दान किया है. एक सप्ताह की मेहनत से कारीगरों ने इसे लगाया है.