नई दिल्ली : दिल्ली के शाहदरा के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार को रेमंड के शोरूम में भीषण आग लग गई थी. चार मंजिला इस बिल्डिंग के ग्राउंड पर शोरूम था और सेकेंड फ्लोर पर गोदाम था. भवन के आखिरी दो फ्लोर पर शोरूम मालिक का परिवार रहता था. इस भीषण आग में 45 वर्षीय जितेंद्र उर्फ छोटू नाम के एक शख्स की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ही शव को जली हालात में बरामद किया था. इस आग की घटना के बाद मंगलवार को आलिशान शोरूम की हालत एक खंडर और मलबे के ढेर से कम नहीं दिखाई दी.
भीषण आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हुए रेमेंड के शोरूम में महंगा कपड़ा था. ग्राउंड फ्लोर से लेकर सभी फ्लोर आग की चपेट में आ गए थे. आग लगने की घटना के बाद मंगलवार को सुरक्षा के लिहाज से आसपास की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. दुर्गापुरी एक्सटेंशन 100 फुटा रोड की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग कुल 150 यार्ड में बनी थी, आग लगने की वजह से सभी फ्लोर अब खंडर में तब्दील हो गए हैं. 138 नंबर वाली इस शॉप के आसपास की दर्जनों दुकानें आज पूरी तरह से बंद रहीं. आसपास के दुकानदार भी घटना के बाद से खौफजदा हैं.
इस बिल्डिंग में जलकर खाक हुए सामान को निकालने की कार्रवाई की गई. भारी मात्रा में जला कपड़ा और कपड़े के थानों को बाहर निकालकर सड़क पर रखा गया. उसको ट्रेक्टर ट्राली में भरकर मलबा साइट पर ले जाया गया. आसपास के लोगों का कहना है कि शोरूम में सभी सामान ब्रांडेड था. पिछले दिनों ही एक फ्लोर पर रेडिमेड गारमेंट का काम भी शुरू किया गया था, लेकिन अब इस आग में सब स्वाह हो गया है. गोदाम में माल भरा था. वह सब अब जलकर खाक हो चुका है.