झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लुइस मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा - गलत किया है तो कानून का सामना करना ही पड़ेगा

Luis Marandi statement on Hemant. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लुइस मरांडी ने हेमंत सरकार को नसीहत दी है कि गलत किया है तो कानून का सामना करें, भाजपा पर ठीकरा न फोड़े. उन्ोंने भाजपा के गांव चलो अभियान के बारे में भी जानकारी दी.

Luis Marandi statement on Hemant government
Luis Marandi statement on Hemant government

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 9:45 AM IST

लुइस मरांडी ने हेमंत सरकार को कानून का सामना करने की नसीहत दी

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में कल्याण मंत्री रही डॉ. लुइस मरांडी ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने जो काम किया है, इस वजह से ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है. जबकि हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी झामुमो इस कार्रवाई का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं, जो सरासर गलत है. यहां तो कानून अपना काम कर रही है. यह राज्य की जनता भली-भांति समझ रही है. लुईस मरांडी ने यह बात अपने दुमका स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

4 से 10 फरवरी तक भाजपा का गांव चलो अभियानःभाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष लुइस मराडी ने जानकारी दी कि आगामी 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गांव चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसमें पार्टी के पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के एक-एक कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी जन - जन पहुंचाना है. लोगों से योजना से फीडबैक लेना है और अगर केंद्र की कल्याणकारी योजना उन तक नहीं पहुंची है तो यह सुनिश्चित करना है कि उसका लाभ लोगों को मिले. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगी ही, इसके साथ - साथ झारखंड की हेमंत सरकार की जन विरोधी नीतियों की जानकारी भी लोगों को देगी. भाजपा कार्यकर्ता यह बताएंगे कि उन्होंने जो वादे किए उसे उन्होंने धरातल पर नहीं उतारा. एक तरह से हमारा गांव चलो अभियान राज्य सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान भी होगा.

लुइस मराण्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी तैयारःलुइस मरांडी ने बिहार में एनडीए सरकार बनने पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप आने वाले चुनाव में दुमका से कैंडिडेट हैं तो उन्होंने कहा कि हम पहले भी 2009 से विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रहे हैं पर कभी टिकट मांगने नहीं गई. हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं वह जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे.

Last Updated : Jan 29, 2024, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details